class="post-template-default single single-post postid-3891 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

क्या भारत में असेंबल होने के बाद iPhone 16 Pro मॉडल्स मिलेंगे सस्ते? यहां जानें पूरा गणित​

4df197a6bdd3d2728372318ea4b2ce5d1722163767923706 original LvTOzJ
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>iPhone 16 Pro Models Assembling in India: </strong>आईफोन की लेटेस्ट सीरीज को लेकर खबरें आ रही हैं कि एप्पल भारत में इस साल iPhone 16 के प्रो मॉडल्स को असेंबल करना शुरू कर सकता है. रिपोर्ट्स में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश में लॉच होने के बाद इसकी कीमत कम रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>असल में भारत में जब भी कोई नया आईफोन मॉडल लॉच होता है, तो उसके लिए भारतीयों को सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने पढ़ते हैं. इसी की वजह से लोग आईफोन अमेरिका या फिर दुबई से मंगवाते हैं क्योंकि इन जगहों पर फोन सस्ते में मिल जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल के कई फोन भारत में पहले से बन रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स सही साबित हुईं तो 16 प्रो मॉडल्स भी भारत में असेंबल होंगे. फिलहाल अभी इसको लेकर किसी भी तरह का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. &nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>क्या कम कीमत पर मिलेगा 16 Pro Max और 16 Pro ?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>अब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि 16 प्रो मैक्स और 16 प्रो को असेंबल करने के बाद उनकी कीमतों पर क्या असर पड़ेगा? अगर पहले की बात करें तो भारत में आईफोन 15 सीरीज और 14 सीरीज के भारत में बनने के बाद भी देश में उनकी कीमतों में ज्यादा कुछ असर देखने को नहीं मिला. तो इसके मद्देनजर भारत में 16 Pro Max और 16 Pro की कीमतें कम होनी की संभावना भी कम ही है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>क्यों देने होते हैं ज्यादा पैसे?</h3>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल के सबसे लेटेस्ट प्रो मॉडल की कीमत अमेरिका की तुलना में भारत में 20 हजार से 40 हजार तक ज्यादा खर्च करना पड़ता है. भारत सरकार फिलहाल के लिए मोबाइल फोन पर 18% जीएसटी लगाती है. इसके हिसाब से लोगों को 18% ज्यादा टैक्स के रुप में देना होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2024 के बजट में भी वित्त मंत्री ने इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन Basic Custom Duty को 20% से कम करके 15% कर दिया गया है. इसके बाद ही एप्पल ने अपने फोन की कीमतें भी कम की हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”iPhone 15 Pro Max से कितना बेहतर होगा iPhone 16 Pro Max? डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब” href=”https://www.abplive.com/technology/iphone-16-pro-max-vs-iphone-15-pro-max-which-model-is-best-september-2024-know-comparison-2747860″ target=”_blank” rel=”noopener”>iPhone 15 Pro Max से कितना बेहतर होगा iPhone 16 Pro Max? डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब</a>&nbsp;</strong></p> टेक्नोलॉजी आपका डाटा यूज करके X दे रहा AI को ट्रेनिंग, इस छोटी सी सेटिंग से खुद ही रोक सकते हैं आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole