class="post-template-default single single-post postid-4092 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

क्रिप्टो करेंसी का लालच शख्स को ले डूबा, स्कैमर्स ने जाल में फंसाकर ठग लिए 91 लाख रुपये​

2e0cef90dbc7260f35d27372b653942a1722230278747706 original 0HlvZE
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Cryptocurrency Scam:</strong> साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है जोकि साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली के शख्स से क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार के नाम पर 91 लाख रुपये ठग लिए गए. इतना ही नहीं इस पूरी ठगी में बैंक कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>कैसे बनाया ठगी का शिकार?&nbsp;</h3>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपियों ने शख्स को अपने जाल में फंसाने के लिए पहले एक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल किया. इस ग्रुप में लोगों को शेयर बाजार से रिलेटेड सलाह दी जाती थी और मासूम लोगों को फंसाने के लिए ऐसा दिखाया जाता है कि वो अमीर होते जा रहे हैं और लगातार पैसे कमा रहे हैं. इसके बाद लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए कहा जाता है. विक्टिम ने इस तरह अपने 91 लाख रुपये गंवा दिए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. &nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार</h3>
<p style=”text-align: justify;”>जब पुलिस के पास ये शिकायत पहुंची तो पुलिस एक दूसरे केस को लेकर जांच कर रही थी. पुलिस ने पाया कि ये दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने उस अकाउंट की जांच की तो पता चला कि बैंक अकाउंट किसी गौरव के नाम से था. जांच के बाद पुलिस को कुछ डिजिटल सबूत मिले और दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 5 और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. इसके साथ ही किसी धमकी भरी कॉल के आने पर धैर्य से काम लें. स्कैमर्स मासूम लोगों को फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल करते हैं. इस तरह आपको स्मार्ट तरीके से काम लेना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अगर आपको मिल रहे ये संकेत तो हैक हो चुका है आपका Telegram! तुरंत उठाएं ये कदम” href=”https://www.abplive.com/technology/telegram-hacking-what-should-we-do-if-our-account-hacked-cyber-fraud-follow-this-tips-2748213″ target=”_blank” rel=”noopener”>अगर आपको मिल रहे ये संकेत तो हैक हो चुका है आपका Telegram! तुरंत उठाएं ये कदम</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max के बादशाह SK Sabir BOSS की आईडी, सब्सक्राइबर्स और सैलरी कितनी है? हैरान कर देंगे ये आंकड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole