class="post-template-default single single-post postid-6877 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL का सिम, बेहद आसान है तरीका, जानें डिटेल्स​

9e792952c1bff24d0acb2e3989b74cb517229278855071071 original YJbbhu
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>BSNL SIM:</strong>&nbsp;देश में सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपनी 4G सेवाएं देना शुरू कर रही है. इसके अलावा कंपनी अपने 5G नेटवर्क पर भी कार्य कर रही है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. हालही में देश में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है जिसके बाद से ही बीएसएनएल की डिमांड तेज हुई है. ऐसे में बीएसएनएल का सिम लेने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है. लेकिन अब आप बीएसएनएल के सिम को घर बैठे ही डिलीवरी करवा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है तरीका.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द लगेंगे 80 हजार टावर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हालही में बताया है कि बीएसएनएल की ओर से अक्टूबर 2024 तक करीब 80 हजार टावर लगाए जाएंगे. वहीं बचे हुए 21 हजार टावर मार्च 2025 तक लग जाएंगे. इसका मतलब ये है कि मार्च 2025 तक देशभर में बीएसएनएल के करीब 1 लाख टावर लग जाएंगे. इसके अलावा 5जी सर्विस पर भी काम चल रहा है. मंत्री ने बताया कि 4जी टावर पर ही 5जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे जिसपर काम चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL सिम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. वहीं एयरटेल, जियो और वीआई के महंगे रिचार्ज के बाद से बीएसएनएल के सिम खरीदने की भी लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप BSNL के सिम कार्ड को घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फॉलो करें ये स्टेप्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसएनएल के सिम कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना है. दरअसल, अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह BSNL ने भी प्रून नाम की कंपनी के साथ साझेदारी में सिम कार्ड डिलीवरी का काम शुरू कर दिया है. इस वेबसाइट पर जाकर आप कई तरह के प्लान को चुन सकते हैं और ऑर्डर भी कर सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं इसका दावा है कि ये आपको 90 मिनट के अंदर सिम की डिलीवरी कर देगा.</p>
<ol style=”text-align: justify;”>
<li>सबसे पहले आपकोprune.co.in वेबसाइट पर जाना होगा.</li>
<li>इसके बाद आपको यहां पर सिम कार्ड खरीदें ऑप्शन पर क्लिक करना है. साथ ही आपको भारत देश का चुनाव करना होगा.</li>
<li>अब ऑपरेटर के लिए आपको BSNL को चुनना होगा. चुनने के बाद आपको अपना प्लान का चुनाव करना होगा.</li>
<li>इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को भरने के साथ यहां मांगी गई सारी जानकारी आपको भरनी होगी.</li>
<li>इसके बाद आपको अपना पता फिल करना होगा जहां पर सिम की डिलीवरी होगी.</li>
<li>इसके बाद आपको पेमेंट की जानकारी के साथ पेमेंट पूरा करना होगा. ऑर्डर कंफर्म होते ही अगले 90 मिनट के अंदर आपके आप बीएसएनएल का नया सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा. इसके बाद घर पर ही आपकी केवाईसी की जाएगी और सिम को चालू किया जाएगा.</li>
<li>आपको बता दें कि फिलहाल यह सुविधा कंपनी हरियाणा के गुरूग्राम और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिलों में ही प्रदान कर रही है. कुछ समय बाद ये सेवाएं बाकी अन्य शहरों में भी शुरू की जा सकती है.</li>
</ol>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए बांग्लादेश में कितने रुपये लगते हैं? जानें भारत से महंगा या सस्ता” href=”https://www.abplive.com/technology/how-much-does-it-cost-for-one-month-mobile-recharge-in-bangladesh-compare-with-india-2754532″ target=”_self”>एक महीने के मोबाइल रिचार्ज के लिए बांग्लादेश में कितने रुपये लगते हैं? जानें भारत से महंगा या सस्ता</a></strong></p> टेक्नोलॉजी नेटवर्क BSNL का और मुनाफा Jio, Airtel और Vi का, जानें कैसे बीएसएनएल 5G सर्विस में रह गई पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole