class="post-template-default single single-post postid-26586 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

चीन से आएगी कॉल! मिनटों में खाली कर देगा बैंक अकाउंट, फ्री राशन के नाम पर चल रहा बड़ा स्कैम​

1226eb7e292ba0a918601ff5010c32281727833528121208 original oYjq2U
Spread the love

<div id=”:3pb” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3rt” aria-controls=”:3rt” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Cyber Fraud Case:</strong> देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स ने अब साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका अपनाया है. दरअसल, &nbsp;हाल ही में एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है. इस मामले में गृह मंत्रालय के साथ मिलकर उत्तराखंड पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह सिम कार्ड से संबंधित फ्रॉड करता था और स्कैमर्स के साथ 1 करोड़ तक का स्कैम कर चुका है.</p>
<p><strong> 20 हजार सिम कार्ड बरामद</strong><br /><br />आरोपियों ने अब तक 20 हजार सिम कार्ड बेचा है. इनमें भारत के साथ साथ चीन, थाइलैंड, म्यांमार, वियतनाम और मलेशिया के स्कैमर्स भी शामिल थे. ये गिरोह उन्हें भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध करवाता था. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि इसकी मदद से फ्रॉड को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि हमें आरोपियों के पास से 1,816 सिम कार्ड, 2 चेक बुक, पांच मोबाइल फोन्स, 2 बायोमेट्रिक डिवाइस मिले हैं. <br /><br /><strong>सिम कार्ड का कैसे होता था इस्तेमाल</strong><br /><br />इन सिम कार्ड्स को अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता था. लोगों के जाकर उन्हें फर्जी लालच दिया जाता था. इसमें कहा जाता था कि सरकारी स्कीम चल रही है और उन्हें &nbsp;ID देनी होगी. इसके बाद उनके नाम से सिम कार्ड इशू करवा ली जाती थी. फिर इस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर फ्रॉड किया जाता था. साथ ही लोगों को बेवकूफ बनाकर उनकी बैंक डिटेल तक की जानकारी हासिल कर ली जाती थी.</p>
<p><strong> घर जाकर देते थे फ्री राशन का हवाला</strong><br /><br />इतना ही नहीं, ये गिरोह लोगों के घर जाकर फ्री राशन का हवाला देता था. राशन कार्ड के नाम पर लोगों से उनकी आईडी और बायोमेट्रिक के सैंपल लिए जाते थे. इसकी मदद से फ्रॉड किया जाता था. ये मामला धीरे धीरे बढ़ता जा रहा था.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title=”Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट! सिर्फ 13 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं iPhone 16; जानिए स्कीम” href=”https://www.abplive.com/technology/iphone-16-discount-offer-at-reliance-digital-with-no-cost-emi-mukesh-ambani-news-2795338″ target=”_self”>Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट! सिर्फ 13 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं iPhone 16; जानिए स्कीम</a></strong></p>
</div> टेक्नोलॉजी तीन महीने तक Free इंटरनेट, Netflix, Prime का भी सब्सक्रिप्शन, ये देसी कंपनी दे रही Jio, Airtel को टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole