class="post-template-default single single-post postid-9702 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

तो क्या अब भारत में कम हो जाएगी Google Pixel 8 की कीमत!, कंपनी ने देश में शुरू की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट​

f3ac8386470ed8875e4e2ab6dca012ca17236120826841071 original
Spread the love

<p><strong>Made In India Google Pixel 8 :</strong> गूगल ने 13 अगस्त को अपने मोस्ट अवेटेड Pixel 9 सीरीज को दुनिया के सामने पैश कर दिया है. इस सीरीज में गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. यूजर्स बड़ी बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. कंपनी 14 अगस्त को भारत में &nbsp;Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने वाली है.&nbsp;</p>
<p>इसके अलावा गूगल की तरफ से भारतीय यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. कंपनी ने भारत में अपने Pixel 8 फोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है. असल में कंपनी ने पिछले साल हुए Google For India इवेंट में इस बात का ऐलान किया था और अब फोन का प्रोडेक्शन शुरू कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p><strong>गूगल ने भारत में शुरू की प्रोडेक्शन लाइन</strong></p>
<p>Made In India गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन की प्रोडेक्शन लाइन भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को शुक्रिया अदा किया है. इससे पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि पिक्सल 8 स्मार्टफोन की प्रोडेक्शन लाइन इस साल की दूसरी तिमाही में शुरू होगी, लेकिन इसे जल्दी शुरू कर दिया गया है.&nbsp;</p>
<p>गूगल से पहले एप्पल भी भारत में आईफोन की प्रोडेक्शन यूनिट शुरू कर चुकी है. कंपनी के कई लेटेस्ट फोन्स भारत में मैन्युफैक्चर हो रहे हैं. भारत सरकार भी देश में विदेशी कंपनियों के साथ मिल कर Made In India को प्रमोट करने के साथ रोजगार को भी बढ़ावा दे रही है.&nbsp;</p>
<p>फिलहाल अभी तो ये देखना होगा कि कंपनी प्रोडेक्शन यूनिट लगाने के बाद फोन की कीमतें कम करेगी या नहीं. इसके अलावा पिक्सल फोन की भारत में मैन्युफैक्चरिंग Dixon टेक्नोलॉजी करेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>भारत में पहली बार लॉन्च होगा गूगल का फोल्डिंग फोन</strong></p>
<p>गूगल पहली बार भारत में अपने फोल्डिंग फोन Pixel 9 Fold को भारत में लॉन्च करने वाला है. पिक्सल 9 फोल्ड स्मार्टफोन पहले जनरेशन से ज्यादा हल्का और थिनर है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले गूगल पिक्सल 9 प्रो के जैसा ही है. वहीं इसमें सबसे बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी. पिक्सल 9 सीरीज की प्री-बुकिंग 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p><strong><a href=”https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/google-pixel-8-production-start-in-india-all-details-ttec-2009306-2024-08-13″>लॉन्च हुआ Google Pixel 9 Series, AI फीचर्स के साथ है 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, जानें कीमत</a></strong></p> टेक्नोलॉजी भारत में लॉन्च होगी Realme 13 5G सीरीज, कंपनी ने किया कंफर्म, टीजर आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole