class="post-template-default single single-post postid-22057 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

न होगा OTP Fraud, न बैंक अकाउंट होगा खाली, सरकारी एजेंसी ने बताए ये जरूरी सेफ्टी टिप्स​

e85b59ad747e274ebca87db4f31108051726708138220208 original pAg1u6
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Fraud:</strong> भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. जहां फ्रॉड बड़ी चालाकी से लोगों को धोखा देता है और बैंक अकाउंट खाली कर देता है. भारतीयों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए सरकार की एजेंसी की तरफ से कुछ सेफ्टी टिप्स बताए गए हैं, जिसे इन मामलों में कमी आ सके. बता दें कि साइबर फ्रॉड की वजह से लोगों का भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे कम करने के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही इन अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी कदम भी उठा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया है कि OTP साइबर फ्रॉड से खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं. पोस्ट में बताया गया है कि वन टाइम पासवर्ड से कैसे लोग सावधान रह सकते हैं. साथ ही साथ सेफ्टी के लिए कुछ पॉइंट्स भी बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो कर के लोग साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानिए क्या हैं सेफ्टी टिप्स&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बैंक या अन्य फाइनेंशियल अथॉरिटी की तरह वाले टोल फ्री नंबर से कॉल आ सकती है. इसके बाद वे आपसे OTP मांग सकते हैं. ऐसी कॉल्स से सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज पर भूलकर भी बैंक डिटेल्स, बैंक डेबिट कार्ड डिटेल्स, OTP, डेट ऑफ बर्थ और अकाउंट नंबर जैसी चीजें शेयर ना करें. बैंक के नंबर या किसी भी सर्विस को वेरीफाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. वहीं, कैशबैक और रिवॉर्ड्स के लालच में कभी भी फोन कॉल्स, मैसेज और ऑनलाइन लिंक आदि पर भूलकर भी OTP को शेयर ना करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Free Fire Max Redeem Codes Today: 19 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स” href=”https://www.abplive.com/technology/free-fire-max-redeem-codes-of-19-september-2024-after-0b46-update-100-percent-confirm-ff-codes-in-hindi-2786160″ target=”_self”>Free Fire Max Redeem Codes Today: 19 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी PVR से लेकर INOX तक, 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगे मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole