class="post-template-default single single-post postid-31478 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

फोन चोरी होते ही उसे लॉक कर देगा Google का ये नया फीचर, आपके फोन में भी आया अपडेट?​

17e54ef2a732b332e10c90843f88dbd81729131763746208 original DBABag
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>Google ने Android 15 लॉन्च कर दिया है. Android 15 के साथ गूगल ने कई नए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं. इन्हीं में से एक है Theft Detection Lock फीचर. ये एक एडवांस सिक्योरिटी फीचर होने वाला है. फोन चोरी हो जाने की स्थिति में ये फोन खुद से लॉक करने की क्षमता रखता है. साथ ही Offline Device Lock और Remote Lock नाम के भी दो अन्य सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट किए गए हैं. आइए, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें कैसे काम करता है ये फीचर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Android 15 के साथ आने वाले Theft Detection Lock फीचर की बात करें तो इसके नाम से ही पता चलता है कि फोन चोरी होने के बाद ये कैसे काम करता है. ये फीचर फोन चोरी होने के बाद उसे पूरी तरह लॉक कर देगा, जिससे चोर फोन में मौजूद डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>Google ने इस फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दी है. अगर कोई आपका फोन चोरी कर भागेगा तो यह फीचर उस मूमेंट को सेंस करते हुए अपने आप ही आपके फोन को लॉक कर देगा. ऐसे में कोई भी आपके फोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा और फोन पूरी तरह लॉक हो जाएगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी ने कहा है कि यह फीचर जल्द ही सभी Android डिवाइस में उपलब्ध होगा. हालांकि, ये फीचर Android Go पर काम करने वाले फोन और टैब पर काम नहीं करेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही कंपनी ने Offline Device Lock और Remote Lock नाम के दो अन्य फीचर्स भी रिलीज किए हैं. Offline Device Lock में अगर आपका फोन लंबे समय तक ऑफलाइन रहता है तो ये फीचर आपके डिवाइस को लॉक कर देता है. वहीं, Remote Lock में आप फोन चोरी हो जाने की स्थिति में किसी दूसरे फोन से उस फोन को लॉक कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”भारत में पेश हुआ Redmi A4 5G बजट स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम!” href=”https://www.abplive.com/technology/redmi-a4-5g-smartphone-to-launch-soon-under-rs-10000-check-price-specs-features-and-more-2805089″ target=”_self”>भारत में पेश हुआ Redmi A4 5G बजट स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम!</a></strong></p> टेक्नोलॉजी बाबा सिद्दीकी के हत्यारों ने Instagram-Snapchat के इस फीचर का किया गलत इस्तेमाल! ऐसे की सीक्रेट बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole