class="post-template-default single single-post postid-12783 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

ब्लूटूथ कॉलिंग और Alexa सपोर्ट के साथ एंट्री मारेगी नई Redmi स्मार्टवॉच, मिलेगा 18 दिनों का बैकअप, जानें कब है लॉन्चिंग​

18aebc69e8bd7ab7615057deb54e303f17243905158931071 original lFPIHN
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Watch 5 Active:</strong> चीन की प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी (Redmi) जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच (Redmi Smartwatch) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हालही में इसकी लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया है. Redmi Watch 5 Active स्मार्टवॉच में कंपनी दमदार बैटरी बैकअप के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग और अलेक्सा सपोर्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Watch 5 Active के स्पेक्स</strong></h2>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Introducing the all-new <a href=”https://twitter.com/hashtag/RedmiWatch5Active?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#RedmiWatch5Active</a>. With Clear+ Calling and 18-day battery life, it won&rsquo;t ghost you. 😄 <br /><br />Keep talking, <a href=”https://twitter.com/hashtag/RedmiWatch5Active?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#RedmiWatch5Active</a> has got the time! Calling you on 27th August. <br /><br />Know more: <a href=”https://t.co/WERShyjAp8″>https://t.co/WERShyjAp8</a> <a href=”https://t.co/nTp36Rwomp”>pic.twitter.com/nTp36Rwomp</a></p>
&mdash; Redmi India (@RedmiIndia) <a href=”https://twitter.com/RedmiIndia/status/1826507737770889380?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 22, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार रेडमी अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में 27 अगस्त 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस घड़ी में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इस फीचर में यूजर्स को क्रिस्टल क्लियर वॉइस क्वालिटी भी मिलने वाली है. इसके अलावा माना जा रहा है कि ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 18 दिनों तक के स्टैंडबाय बैटरी लाइफ प्रदान करेगी. वहीं ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि स्मार्टवॉच के डिस्प्ले ऑन करके करीब 400 से भी ज्यादा घंटों तक रखा जा सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>मिलेगा एंटी नॉइस कैंसिलेशन</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>इस नई स्मार्टवॉच में ANC (एंटी नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट भी मिलने की संभावना है. वहीं Redmi Watch 5 Active में 5.08 सेमी से भी बड़ा डिस्प्ले प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट मोड्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें माना जा रहा है कि करीब 140 स्पोर्ट्स मोड दिए जा सकते हैं. साथ ही ये स्मार्टवॉच शाओमी HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगी. इतना ही नहीं इसमें बिल्ड इन Alexa सपोर्ट भी दिया जाने वाला है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कितनी होगी कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रेडमी ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 से 10 हजार रुपये तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. यह एक बजट फ्रेंडली प्रीमियम स्मार्टवॉच होने वाली है. वहीं भारत में यह स्मार्टवॉच पहले से मौजूद कई स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 27 अगस्त को लॉन्च होने वाली रेडमी की ये नई स्मार्टवॉच लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Free Fire Max Redeem Codes Today: 22 अगस्त 2024 के शानदार रिडीम कोड, फ्री मिलेंगे ये गेमिंग रिवॉर्ड्स” href=”https://www.abplive.com/technology/free-fire-max-redeem-codes-of-22-august-2024-100-percent-cofirm-active-how-to-redeem-ff-codes-in-hindi-free-rewards-2766837″ target=”_self”>Free Fire Max Redeem Codes Today: 22 अगस्त 2024 के शानदार रिडीम कोड, फ्री मिलेंगे ये गेमिंग रिवॉर्ड्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी विशाल डिस्प्ले, 6,650mAh की बैटरी और 6GB रैम के साथ आ गया Redmi का नया टैबलेट, कीमत 15 हजार से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole