class="post-template-default single single-post postid-11972 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

भारत में इंटरनेट का क्रेज, एक साल में जुड़े करोड़ों नए यूज़र्स, हैरान कर देंगे ये आंकड़ें!​

809e11c1eac231c4ccbbd4ce27ec60ea1719553298341402 original YJifNS
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Telecom News:</strong> भारत के टेलीकॉम सेक्टर में पिछले एक साल में कमाल की वृद्धि देखने को मिली है. इस दौरान भारतीय दूरसंचार ने कुछ कमाल के रिकॉर्ड्स भी बनाये हैं. पिछले एक साल में भारतीय दूरसंचार विभाग के साथ करोड़ों नए ग्राहक जुड़े हैं, जो इंटरनेट डेटा का उपयोग करते हैं. आइए हम आपको इस हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>करोड़ों की संख्या में जुड़े नए इंटरनेट ग्राहक</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले एक वर्ष के दौरान, देश में 7.3 करोड़ नए इंटरनेट ग्राहक और 7.7 करोड़ नए ब्रॉडबैंड ग्राहक जुड़े हैं. भारतीय टेलीकॉम नेटवर्क के साथ इतनी बड़ी मात्रा में नए इंटरनेट ग्राहकों के जुड़ने के कई कारण हैं. इन कारणों में सस्ती दरों पर डेटा की उपलब्धता, बेहतर नेटवर्क कवरेज और डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग शामिल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंटरनेट ग्राहकों की संख्या में वृद्धि ने भारत को दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट बाजारों में से एक बना दिया है. यह वृद्धि देश के डिजिटल परिवर्तन को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में वृद्धि से देश में हाई स्पीड इंटरनेट की रीच बढ़ रही है, जो ई-कॉमर्स, ऑनलाइन शिक्षा, दूरसंचार और अन्य डिजिटल सेवाओं के विकास को बढ़ावा दे रही है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>भारत सरकार ने की कई नई पहल</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>भारत सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत पहल की हैं. इन पहलों में सस्ती दरों पर डेटा उपलब्ध कराने की योजना, टेलीकॉम सेक्टर के बुनियादी ढांचे में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाएं और दूरसंचार क्षेत्र में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधार शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का भविष्य काफी उज्जवल नज़र आ रहा है. देश की बड़ी आबादी, युवा की बड़ी संख्या और बढ़ती आय स्तर डिजिटल सेवाओं की मांग को बढ़ावा देने की संभावना है. इसके अलावा, भारत सरकार की दूरसंचार क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रतिबद्धता से आने वाले वर्षों में और भी ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”iPhone 16 लॉन्च से पहले ध़ड़ाम हुई iPhone 15 Plus की कीमत, यहां मिल रहा इतना सस्ता” href=”https://www.abplive.com/technology/iphone-15-plus-smartphone-discount-offer-on-flipkart-ahead-of-iphone-16-series-launch-know-details-2765555″ target=”_self”>iPhone 16 लॉन्च से पहले ध़ड़ाम हुई iPhone 15 Plus की कीमत, यहां मिल रहा इतना सस्ता</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में कैसे पाएं Super Fusion Bundle और Super Pixel Bundle? जानें सबसे आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole