class="post-template-default single single-post postid-12343 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने किया ऐलान, जानें डिटेल्स​

4fb1a92f9b41cb849e53ee2d700775ff17243053558811071 original 6Vitoe
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Motorola Edge 50 Neo:</strong> स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी अपना नया मोटोरोला एज 50 नियो (Motorola Edge 50 Neo) को भारत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि यह मोटोरोला एज 40 नियो (Motorola Edge 40 Neo) का सक्सेसर होने वाला है. दरअसल, मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक टीजर जारी किया है. माना जा रहा है कि यह टीजर कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 नियो के लिए ही है. कंपनी ने इसके साथ ही फोन के लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए टीजर वीडियो को Artistic elegance meets beautiful colors टैगलाइन दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Artistic elegance meets beautiful colors. <br />Coming soon on 08.29.2024. <a href=”https://twitter.com/hashtag/hellosmARTphone?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#hellosmARTphone</a> <a href=”https://t.co/fTsiNwPl6e”>pic.twitter.com/fTsiNwPl6e</a></p>
&mdash; motorola (@Moto) <a href=”https://twitter.com/Moto/status/1825925883670221193?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>हालही में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि मोटोरोला ने हालही में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G45 5G को भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 और 6GB जैसे दो रैम वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Viva Magenta, Brilliant Blue और Brilliant Green जैसे तीन रंगों में उतारा है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 28 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल स्मार्टफोन</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला जल्द ही अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी Motorola Razr 50 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसके अलावा इसका अल्ट्रा वेरिएंट पहले से ही बाजार में उपलब्ध है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोटोरोला जल्द ही आने वाले महीनों में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है जो बाजार में एक बेहतरीन विकल्प के रूप में आ रहे हैं. साथ ही ये फोन्स बाजार में पहले से मौजूद विवो (Vivo) और ओप्पो (Oppo) जैसे स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”8GB RAM और LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश” href=”https://www.abplive.com/technology/tecno-spark-go-1-new-smartphone-launched-with-8gb-ram-and-lcd-display-know-specifications-and-price-2766313″ target=”_self”>8GB RAM और LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में OB46 Update आने से पहले टॉप 5 ग्रेनेड्स, जो आसानी से दिलाएंगे जीत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole