class="post-template-default single single-post postid-3801 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद SIM पोर्ट कराने का टूटा रिकॉर्ड, 100 करोड़ का आंकड़ा पार​

0ab3889e53b1e12680598a6c256dffa81722151503832706 original rQWaBq
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mobile Number Porting Requests:</strong> प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने इस महीने की शुरुआत यानी 3 जुलाई को रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा होने के बाद लोग अपना भरोसा बीएसएनएल पर जताने लगे और पोर्ट कराने की पहल शुरू हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी बीच बीएसएनएल के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें दावा किया गया कि BSNL से लगातार नए ग्राहक जुड़ रहे हैं. इसके बाद एक नई रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि सिम पोर्ट कराने के मामले में भारतीयों ने रिकॉर्ड बना लिया है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>100 करोड़ का आंकड़ा किया पार</h3>
<p style=”text-align: justify;”>डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) की तरफ से मोबाइल यूजर्स को बिना नंबर बदले नेटवर्क प्रोवाइडर बदलने की सुविधा मिलती है. उदाहरण के तौर पर हम आपको बताते हैं कि अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और आप अपने नेटवर्क से खुश नहीं है तो आप किसी अन्य सर्विस प्रोवाइडर में बदल सकते हैं और यही पूरी प्रक्रिया पोर्ट कहलाती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई तक मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी सर्विस ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मानें, तो भारत में औसतन हर एक महीने में करीब 1.1 करोड़ मोबाइल सिम पोर्ट कराने की रिक्वेस्ट मिलती है.&nbsp;</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>सिम कार्ड के लिए बदल दिए गए नियम</h3>
<p style=”text-align: justify;”>पहले, यदि किसी यूजर का सिम कार्ड गुम या नुकसान हो जाता था, तो वह तुरंत अपने नंबर को दूसरे सिम कार्ड पर ट्रांसफर करवा सकता था. लेकिन अब नए नियमों के अनुसार, यूजर्स को इस समस्या का सामना करने पर 7 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकेगा. इसका मकसद सिम स्वैपिंग फ्रॉड से बचाव करना है और सुरक्षा को मजबूत करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?” href=”https://www.abplive.com/technology/cyber-fraud-fake-trai-officer-90-lakh-rupees-scammers-duped-muzaffarpur-businessman-2747661″ target=”_blank” rel=”noopener”>बढ़ता ही जा रहा है स्कैमर्स का आतंक! TRAI के नाम से शख्स से लूटे 90 लाख रुपये, कैसे बचें?</a></strong></p> टेक्नोलॉजी BSNL के इन प्लान्स ने दूर की यूज़र्स की टेंशन, इतनी कम कीमत में कोई नहीं देगा 600 GB डेटा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole