class="post-template-default single single-post postid-9533 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

लॉन्च से पहले लीक हो गई Google Pixel 9 Series की कीमत, जानें डिटेल्स​

19ac6b947f2b3449721c1a7348fe17a017235650468281071 original Ow61pE
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel 9 Series Price Leak:</strong> गूगल आज पिक्सल 9 सीरीज के लॉन्च इवेंट को होस्ट करने वाला है. वहीं लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) की कीमतें लीक हो गई हैं. टिप्स्टर अभिषेक यादव ने स्मार्टफोन के लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही इसके कीमतों की जानकारी साझा करी है. हालांकि आधिकारीक वेबसाइट की ओर से इसकी कीमतों की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>क्या होगी अनुमानित कीमत?</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अभिषेक यादव के पोस्ट के अनुसार गूगल पिक्सल 9 की भारत में अनुमानित कीमत करीब 79,999 रुपये होगी. वहीं पिक्सल 8 को कंपनी ने 75,999 रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा था. इसके अलावा पिक्सल 9 में 6.3 इंच एक्टुआ स्क्रीन मिलने वाली है. वहीं ये फोन टेंसर जी4 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएगा. साथ ही इसमें 12जीबी रैम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Exclusive ✨<br /><br />Google Pixel 9 series Indian pricing.<br /><br />Base variant 256GB<br />📱 Pixel 9 💰 ₹79,999<br />📱 Pixel 9 Pro 💰 ₹1,09,999<br />📱 Pixel 9 Pro XL 💰 ₹1,24,999<br />📱 Pixel Fold 💰 ₹1,72,999<br /><br />From a new source, hoping for the best. 🤞<a href=”https://twitter.com/hashtag/Google?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Google</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Pixel9?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Pixel9</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/PixelEvent?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PixelEvent</a></p>
&mdash; Abhishek Yadav (@yabhishekhd) <a href=”https://twitter.com/yabhishekhd/status/1823325453349732821?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel Pro की कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल पिक्सल 9 प्रो की कीमतों की बात करें तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1,09,999 रुपये हो सकती है. इस फोन में 6.3 इंच का सुपर ऑक्टुआ स्क्रीन दिया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16जीबी रैम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel 9 Pro XL</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत मानी जा रही है कि 1,24,999 रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का सुपर बूस्ट ऑक्टुआ स्क्रीन मिलने वाली है. हालांकि इसमें बाकी फीचर्स प्रो मॉडल के समान ही हो सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी दिया जा सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Google Pixel 9 Fold</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन इस सीरीज में गूगल पिक्सल 9 फोल्ड होने वाला है. इसकी कीमत 1,72,999 रुपये तक हो सकती है. इस बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.3 इंच का कवर और 8 इंच का सुपर ऑक्टुआ मेन डिस्प्ले हो सकता है. इसके अलावा इसमें टेंसर जी4 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा. कैमरा के लिए इस फोन में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेहद सस्ते प्लान, 28 नहीं बल्कि पूरे 1 महीने के लिए मिलते हैं बेनिफिट्स” href=”https://www.abplive.com/technology/jio-vi-and-airtel-cheapest-prepaid-plans-with-31-days-validity-unlimited-calling-and-superfast-data-know-details-2760280″ target=”_self”>Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेहद सस्ते प्लान, 28 नहीं बल्कि पूरे 1 महीने के लिए मिलते हैं बेनिफिट्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Microsoft का चौंकाने वाला फैसला, इस दिन से बंद हो जाएगा Paint 3D ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole