class="post-template-default single single-post postid-24971 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

वैज्ञानिकों ने किया कमाल! अब सपने रिकॉर्ड करेगी ये मशीन, ड्रीम्स का देख सकेंगे वीडियो​

9553971689c3a02e367addf3c6a40f2b1727411724252208 original EikIOM
Spread the love

<div id=”:um” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:x4″ aria-controls=”:x4″ aria-expanded=”false”>
<p><strong>Device to Record Human Dreams:</strong> कहते हैं न कि सपने का सच होना भगवान से मुलाकात होने जैसा है. लोग रात में सपने देखते हैं और वह सुबह तक गायब हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके सपने को कोई फिल्म की तरह रिकॉर्ड कर ले और उसे सुबह आपकी आंखों के सामने दिखे तो कैसा होगा. चौंकिए मत, लेकिन ये अब सच होने वाला है. क्योंकि, जापानी रिसर्चर ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, जिसके बाद हर कोई हैरान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी वैज्ञानिकों ने ऐसा डिवाइस डेवलप करने का दावा किया है, जो इंसानों के सपनों को रिकॉर्ड करने और उन्हें प्लेबैक करने की क्षमता रखता है.</p>
<p><strong>रिसर्चर्स ने किया एडवांस न्यूरल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग</strong><br /><br />रिसर्चर्स ने ब्रेन की एक्टिविटीज को समझने के लिए एडवांस न्यूरल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है. इससे सपनों को रिकॉर्ड करने के लिए ब्रेन की सभी एक्टिविटीज को रिकॉर्ड किया जाता है. खासतौर से रैपिड आई मूवमेंट (Rapid Eye Movement) नींद के दौरान सपने सबसे ज्यादा स्पष्ट होते हैं और इस दौरान AI का उपयोग करके ब्रेन की तरंगों के पैटर्न को सपनों के दृश्य में परिवर्तित किया जाता है, ताकि उन्हें दोबारा प्ले किया जा सके. इस डिवाइस के जरिए शोधकर्ताओं को सपनों की स्टडी में नई चीजें समझने में मदद मिल सकती है.</p>
<p><strong> मेंटल हेल्थ की समस्याओं का होगा एनालिसिस</strong><br /><br />एक्सपर्ट्स की मानें तो इस नई डिवाइस से न केवल पर्सनल एक्सपीरियंस समझने में मदद करेगा, बल्कि मेंटल हेल्थ की समस्याओं का एनालिसिस करने में भी आसानी हो सकती है. सपनों को रिकॉर्ड करने वाली डिवाइस से डॉक्टर मरीजों के ड्रीम्स को समझकर उनकी मानसिक स्थिति और भावनात्मक चुनौतियों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. यह डिवाइस बेहद रोमांचक है, लेकिन शोधकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि यूजर्स की जानकारी सुरक्षित रहे और इसका उपयोग केवल रिसर्च और मेडिकल के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title=”Flipkart Sale: अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा iPhone 15 Pro, ₹30,000 तक की होगी बचत!” href=”https://www.abplive.com/technology/flipkart-big-billion-days-sale-2024-biggest-discount-on-iphone-15-pro-best-deals-offer-details-2792034″ target=”_self”>Flipkart Sale: अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा iPhone 15 Pro, ₹30,000 तक की होगी बचत!</a></strong></p>
</div> टेक्नोलॉजी Samsung ने महिला को किया बहरा! कान में फटा ईयरबड्स, आप ना करें ये गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole