class="post-template-default single single-post postid-28657 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

शख्स ने मात्र 27 हजार में खरीदा 90 हजार रुपये का iPhone 16, इस बैंक कार्ड ने कराई मौज!​

6a13e66f8cc94e5fcceb4d749d77e5381728353696854208 original KGOtUq
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>iPhone 16:</strong> हाल ही में टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है. भारत में आईफोन 16 की कीमत इस समय 79,900 रुपये है, जबकि आईफोन 16 के 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. इसी बीच एक शख्स ने आईफोन के इस मॉडल को मात्र 27 हजार रुपये में खरीद लिया है. हाल ही में एक शख्स ने इंटरनेट पर इसका खुलासा किया, जिसके बाद सभी के होश उड़ गए. शख्स ने बताया कि कैसे उसने ट्रिक से सस्ते में आईफोन 16 खरीदा. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, लोग भी जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.<br /><br />शख्स ने Reddit पर एक पोस्ट में बताया कि उसने 89 हजार रुपये वाले iPhone 16 को क्रेडिट कार्ड से खरीदा है. शख्स ने रिवार्ड प्वाइंट को इस्तेमाल कर इस फोन को खरीदा है. बता दें कि आज कल बहुत से बैंक हर खरीदारी पर कुछ रिवार्ड प्वाइंट देती हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप डिस्काउंट कूपन या इसे कैश में भी रिडीम कर सकते हैं. शख्स ने आईफोन 16 को &nbsp;खरीदते करते वक्त लगभग 62 हजार से ज्यादा के रिवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल किया, जिसके बाद इस फोन की कीमत काफी कम हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/10/07/original/Screenshoffg_1728264464263.jpg” alt=”iPhone 16″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं रिवार्ड पॉइंट्स&nbsp;</strong><br /><br />बता दें कि कई क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को हर भुगतान के बदले कुछ रिवार्ड पॉइंट्स देते हैं. इन पॉइंट्स का इस्तेमाल बचत के लिए डिस्काउंट के तौर पर किया जा सकता है. इसका मतलब है कि यूजर ने पहले जो खर्च किए हैं, उससे जो रिवार्ड पॉइंट्स मिले थे, उसका इस्तेमाल कर आईफोन 16 को बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितनी रकम खर्च करने पर मिले थे इतने रिवॉर्ड पॉइंट्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Reddit पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर 62,930 रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा करने के लिए कितनी रकम खर्च करनी पड़ी. इसके जवाब में iPhone 16 खरीदने वाले यूजर ने लिखा, ’15 लाख रुपये.’ मतलब आईफोन 16 खरीदने के लिए शख्स ने क्रेडिट कार्ड से 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसके बाद उसे आईफोन 16 को डिस्काउंट में खरीद सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”&nbsp;iOS 18.1 Release Date: Apple यूजर्स को कब मिलेगा Apple Intelligence का एडवांस अपडेट? हो गया बड़ा खुलासा” href=”https://www.abplive.com/technology/ios-18-1-release-date-users-will-gate-advance-update-of-apple-intelligence-check-more-details-2799207″ target=”_self”>&nbsp;iOS 18.1 Release Date: Apple यूजर्स को कब मिलेगा Apple Intelligence का एडवांस अपडेट? हो गया बड़ा खुलासा</a></strong></p> टेक्नोलॉजी फर्जी वेबसाइट्स पर लगाम लगाएगा Google, मिलेगा ब्लू टिक, क्या X की तरह पेड होगी सर्विस?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole