class="post-template-default single single-post postid-21681 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

सिर्फ 3 रुपये डेली में मिलेगा फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL ने लॉन्च किया धांसू रिचार्ज प्लान​

65c2bc2b282f75caee823934b7275f851726622579504208 original o9ZcRj
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>BSNL New Recharge Plan:</strong> सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 797 रुपये का नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान ने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, ये 300 दिनों वाला ऐसा प्लान है, जो 1000 रुपये से भी कम में मिल जाएगा. वहीं, जियो और एयरटेल ने 300 दिनों के लिए 1000 रुपये के अंदर अब तक कोई रिचार्ज प्लान पेश नहीं किया है. यह एक सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है. वहीं, ग्राहकों को इसके लिए रोजाना 3 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.<br /><br />बीएसएनएल के 797 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में शुरुआती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस दौरान आपको शुरुआती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा. यूजर्स को इस अवधि में 00 फ्री SMS सुविधा मिलेगी.<br /><br />यूजर्स 60 दिनों के बाद 00 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉइस कॉल रिसीव कर पाएंगे. लेकिन इस दौरान आप आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएंगे. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है जो दो सिम कार्ड रखते हैं.<br /><br /><strong>60 दिनों के बाद क्या होगा?</strong><br /><br />इस प्लान में यूजर्स पहले दो महीने तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे. लेकिन इसके बाद 240 दिनों तक केवल इनकमिंग कॉल रिसीव कर पाएंगे. इसके बाद डेटा और कॉलिंग के लिए अलग अलग रिचार्ज करना होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जल्द आएगी बीएसएनएल की 5जी सर्विस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि बीएसएनएल जल्द ही पूरे देश में 4G और 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी है. कुछ राज्यों में पहले ही 4जी सर्विस शुरू कर दी गई है. आने वाले कुछ महीनों में देश के ज्यादातर राज्यों में 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी है. BSNL का प्लान अगले साल के मध्य तक देशभर के सभी सर्किल में 5जी सेवा देने का है. इसके अलावा दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी बीएसएनएल के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अब बच्चों के अकाउंट्स पर पहले से ज्यादा निगरानी रख सकते हैं पेरेंट्स, Meta ने Instagram पर बनाए नए नियम” href=”https://www.abplive.com/technology/meta-changes-its-policy-for-children-below-18-years-age-now-parents-can-have-more-control-check-details-2785714″ target=”_self”>अब बच्चों के अकाउंट्स पर पहले से ज्यादा निगरानी रख सकते हैं पेरेंट्स, Meta ने Instagram पर बनाए नए नियम</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max Redeem Codes Today: 17 सितंबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole