class="post-template-default single single-post postid-22055 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

सिर्फ 7 रुपए देकर मिलेगा फास्ट इंटरनेट और कॉलिंग, BSNL के इस प्लान ने बढ़ाई Jio, Airtel की टेंशन!​

033b78d701156eb59018680764a11f901726709740889208 original
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>BSNL Recharge Plan:</strong> देश में रिचार्ज प्लान्स की बढ़ती कीमतों के बीच BSNL की तरफ से समय-समय पर नए फैसले लिए जा रहे हैं. सरकारी कंपनी ने यूजर्स के लिए फास्ट इंटरनेट सर्विस का भी इंतजाम कर दिया है. हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद से लाखों यूजर्स बीएसएनएल की तरफ गए हैं और नंबर पोर्ट कराया है. यूजर्स की मदद के लिए अब कंपनी 4G की बेस्ट सर्विस देने पर भी विचार कर रही है.<br /><br /><strong>BSNL का 599 वाला रिचार्ज प्लान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>BSNL के इस प्लान में &nbsp;84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं. बड़ी बात ये है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को रोजाना 7.13 रुपये लगते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये प्लान काफी सस्ता साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें 4जी डेटा भी यूजर्स को मिलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कम कीमत में अच्छे बेनिफिट्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूजर्स को ये प्लान काफी पसंद आ रहा है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कम कीमत में अच्छे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. सेल्फकेयर के लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होते हैं. बता दें कि BSNL सेल्फकेयर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एक बार ऐप इंस्टॉल होने के बाद BSNL मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन पर &nbsp;OTP आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>4G के लिए तैयार किया जा रहा डेटा सेंटर</strong><br /><br />BSNL पर सरकार की तरफ से तेजी से काम भी किया जा रहा है. 4G के लिए डेटा सेंटर टाटा की मदद से तैयार किया जा रहा है. इससे बहुत कम कीमत पर यूजर्स को काफी अच्छा इंटरनेट मिलने वाला है. कंपनी साल 2025 के मध्य तक देशभर में 5जी सर्विस भी दे सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”न होगा OTP Fraud, न बैंक अकाउंट होगा खाली, सरकारी एजेंसी ने बताए ये जरूरी सेफ्टी टिप्स” href=”https://www.abplive.com/technology/how-to-protect-from-cyber-fraud-cert-in-alert-tips-for-smartphone-users-check-more-details-2786456″ target=”_self”>न होगा OTP Fraud, न बैंक अकाउंट होगा खाली, सरकारी एजेंसी ने बताए ये जरूरी सेफ्टी टिप्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी PVR से लेकर INOX तक, 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगे मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole