class="post-template-default single single-post postid-4192 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

1 अगस्त से बदल जाएगा Google Maps का नियम, जानिए सर्विस यूज करने के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे?​

70d80136f67f5e010661a86cafa9ec451722248104456208 original Z0Xz6H
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>Google Maps की तरफ से नियमों में बदलाव किया गया है. गूगल मैप का ये नियम 1 अगस्त 2024 से देशभर में लागू किया जाएगा. खास बात ये है कि गूगल मैप ने कीमत में 70 फीसदी तक की कटौती कर दी है. साथ ही साथ गूगल मैप फीस को डॉलर की जगह भारतीय रुपये में स्वीकार करने का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि ये ऐसे समय में हुआ है जब ओला मैप की मार्केट में एंट्री हो चुकी है. साथ ही साथ ओल मैप को फ्री में यूज भी किया जा सकता है.<br /><br />आम यूजर के हिसाब से देखें तो गूगल मैप के इस बदलाव से आप पर खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर आप गूगल मैप को बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके लिए पहले से कम कीमत देनी होगी. साथ ही साथ आप &nbsp;गूगल मैप को डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पेमेंट कर पाएंगे.<br /><br /><strong>यूजर्स के मन में हैं ऐसे सवाल</strong><br /><br />यूजर्स के मन में सवाल है कि कि जब गूगल मैप फ्री है तो कटौती किस बात की हो रही है? ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि गूगल मैप का इस्तेमाल आम लोगों के लिए फ्री है. लेकिन अगर इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए किया जाता है तो इसके लिए चार्ज लिया जाता है. इसे उदाहरण के साथ समझिए.<br /><br />उदाहरण के तौर पर, रैपीडो एक राइडिंग शेयर कंपनी है. कंपनी नेविगेशन के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करती है. ऐसे में गूगल मैप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इन्हीं कीमतों में अब बदलाव किया गया है.<br /><br />गूगल की तरफ से भारतीयों से नेविगेशन के लिए 4 से 5 डॉलर मंथली फीस ली जाती थी, जिसे 1 अगस्त से डॉलर की जगह भारतीय रुपये में अपनी फीस देनी होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Paris Olympics 2024 में दिखा टेक्नोलॉजी का कमाल, पैरालिसिस के बावजूद मशाल लेकर चला एथलीट, जानें कैसे?” href=”https://www.abplive.com/technology/paris-olympics-2024-how-athlete-kevin-piette-robotic-exoskeleton-suit-works-know-more-2748379″ target=”_self”>Paris Olympics 2024 में दिखा टेक्नोलॉजी का कमाल, पैरालिसिस के बावजूद मशाल लेकर चला एथलीट, जानें कैसे?</a></strong></p> टेक्नोलॉजी WhatsApp पर आ रहा Instagram वाला बेहतरीन फीचर, अब स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole