class="post-template-default single single-post postid-21228 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

20 सितंबर से Google बंद करेगा इन लोगों के Gmail, ऐसे बचा सकते हैं अपना अकाउंट​

b4186e5c3576e7e7a623dbdc975105fd17264872911071071 original l97FZ9
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Gmail Account:</strong>&nbsp;गूगल (Google) पर जीमेल आईडी तो करीब सभी लोगों की होती है. लेकिन कई लोग आईडी को एक्टिव रखते हैं तो कई लोग उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं. अब गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, गूगल 20 सितंबर से कई जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है. कंपनी कुछ यूजर्स का गूगल अकाउंट बंद कर सकती है. बता दें कि गूगल लगातार लोगों से लगातार अकाउंट को एक्टिव रखने को कहती है. लेकिन अब जिन लोगों ने अपना जीमेल अकाउंट (Gmail ID) एक्टिव नहीं रखा है, उनका अकाउंट गूगल बंद करने जा रही है. लेकिन आप भी कुछ टिप्स को फॉलो करके अपना जीमेल अकाउंट बंद होने से बचा सकते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>क्यों बंद हो रहे अकाउंट</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अपने सर्वर स्पेस को खाली करने वाली है, ऐसे में जिन भी लोगों ने जीमेल या गूगल ड्राइव जैसी सर्विस यूज की है लेकिन फिलहाल काफी समय से एक्टिव नहीं है, गूगल ऐसे अकाउंट्स को बंद करने जा रही है. वहीं गूगल उन अकाउंट्स पर ध्यान देना चाहता है जो नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>गूगल के पास है अधिकार</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल ऐसे अकाउंट्स को बंद करेगा जो करीब 2 सालों से एक्टिव नहीं हैं. या फिस उससे से भी ज्यादा से इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में अगर आपने भी पिछले दो सालों से जीमेल अकाउंट नहीं चलाया है तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है. गूगल इनएक्टिव पॉलिसी के तहत गूगल के पास अधिकार है कि वो दो साल तक इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कैसे बचाएं अपना अकाउंट</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अब आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना जीमेल अकाउंट को बंद होने से बचा सकते हैं.</p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>अगर आप भी अपना अकाउंट बचाना चाहते हैं तो अपने जीमेल में लॉगइन करें, और कोई ईमेल भेजें या इनबॉक्स में मौजूद ईमेल को पढ़ें.</li>
<li>इसके बाद Google Photo पर फोटो शेयर कर सकते हैं. गूगल फोटो में साइन इन करके फोटो अपलोड भी कर सकते हैं.</li>
<li>इसके साथ ही आप अपने Gmail अकाउंट से लॉग इन करके यूट्यूब पर कोई वीडियो देख सकते हैं. इससे भी आपकी एक्टिविटी दर्ज हो जाएगी.</li>
<li>Google Drive का इस्तेमाल करने से भी आपका अकाउंट एक्टिव हो सकता है.&nbsp;गूगल ड्राइव में लॉगइन करके इसमें कोई फाइल अपलोड या डाउनलोड करें.</li>
<li>गूगल अकाउंट पर साइनइन करके गूगल सर्च इंजन पर कुछ सर्च करें. इन तरीकों से आप अपना जीमेल अकाउंट बंद होने से बचा सकते हैं.</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/ios-18-update-release-time-in-india-will-get-new-features-know-which-iphones-models-will-get-the-update-first-2784529″>इंतजार खत्म! आज आएगा iOS 18, बदल जाएगा आईफोन चलाने का अनुभव, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी पहली सेल से पहले सस्ता हुआ iPhone 16! मिल रही हजारों रुपये की छूट, ऐसे उठाएं मौका का फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole