class="post-template-default single single-post postid-29012 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

2006 में हुआ जिसका मर्डर, 2024 में जिंदा हो गई वो लड़की! AI के जादू से सब हैरान​

2f1a3136111f8d860e57f7b58456d4561728446893031208 original AXMfC5
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स दिन प्रतिदिन एडवांस होते जा रहे हैं. करोड़ों लोग रोजाना इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, इंटरनेट एक्सपर्ट्स इस एआई के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंता जता रहे हैं. आए दिन एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल की भी खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. दरअसल, एआई चैटबॉट ने उस लड़की का कैरेक्टर तैयार कर दिया है, जिसका करीब 18 साल पहले मर्डर हुआ था. ये जानकारी मिलते ही परिवार ही हैरान रह गया और नाराजगी भी जाहिर की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पूरी घटना के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने Reddit पर जानकारी दी है. यूजर ने बताया कि करीब 18 साल पहले हाई स्कूल सीनियर जेनिफर एन की उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी थी. इसके बाद जेनिफर के पिता ड्रू क्रेसनेट ने उसके नाम पर एक नॉन प्रॉफिट की शुरुआत की. ये संस्था साल 2006 से किशोरों में डेटिंग के दौरान होने वाली हिंसा के बारे में जागरूकता फैला रहा है. क्रेसनेट को पिछले हफ्ते ही उनकी बेटी के बारे में एक गूगल अलर्ट मिला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौत के 18 साल बाद दुनिया में वापस आ गई लड़की</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिता क्रेसनेट को पता चला कि उनकी बेटी मौत के 18 साल बाद दुनिया में वापस आ गई है. एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Character.ai ने उनकी बेटी को दोबारा जिंदा कर दिया है. बता दें कि Character.ai सैन-फ्रांसिस्को का एक स्टार्टअप है, जिसने बीते साल गूगल से 2.7 अरब डॉलर की डील की है. अपने बेटी के इस तरह वापस आने से क्रेसनेट को बहुत बुरा लगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लड़की के पिता ने दी ये जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि उनकी बेटी की फोटो कब और किसने बनाई. उन्हें गूगल अलर्ट से पता चला कि कुछ ऐसा हुआ है. उन्होंने अपनी बेटी से जुड़े नॉन-प्रॉफिट को ट्रैक करने के लिए अलर्ट सेट किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि Character.ai का इस्तेमाल आमतौर पर यूजर्स डिजिटल अवतार जनरेट करने के लिए करते हैं. हालांकि, जेनिफर के मामले में इस बॉट ने इंटरनेट पर मौजूद फोटो इस्तेमाल की. Character.ai ने एक नॉलेजबल और फ्रेंडली एआई कैरेक्टर के तौर पर तस्वीर को जनरेट किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, Samsung-Google समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही तगड़ी डील” href=”https://www.abplive.com/technology/flipkart-big-shopping-utsav-sale-live-top-deals-on-smartphones-google-pixel-9-motorola-g85-5g-realme-p1-5g-samsung-galaxy-s23-5g-and-more-2800025″ target=”_self”>Flipkart पर बिग शॉपिंग उत्सव सेल शुरू, Samsung-Google समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही तगड़ी डील</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Diwali Offer: Jio या Airtel नहीं, इस प्रीपेड प्लान के साथ बिल्कुल फ्री मिल रहा Netflix Plan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole