class="post-template-default single single-post postid-9126 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme C63 5G स्माकर्टफोन, कीमत महज इतनी​

853e736b3a540102a57123c1bd6038b417234806636021071 original ojrhvw
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Realme C63 5G:</strong> चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. Realme C63 5G में 128 जीबी का स्टोरेज भी मिल जाता है. साथ ही फोन में 6.67 इंच का एचडी प्&zwj;लस डिस्&zwj;प्&zwj;ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्त्&zwj;ज का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Realme C63 5G के फीचर्स</strong></h2>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ride the Wave of Speed: <a href=”https://twitter.com/hashtag/realmeC63with5G?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#realmeC63with5G</a> is here! <br /><br />Feel the power of the MediaTek D6300 and indulge in ultra-smooth visuals on the 120Hz Eye Comfort Display. <br /><br />All this starting at just ₹9,999. Ready to power up? <br /><br />Know more: <a href=”https://t.co/dPJKaayCxL”>https://t.co/dPJKaayCxL</a> <a href=”https://t.co/CUEjxzkIWc”>pic.twitter.com/CUEjxzkIWc</a></p>
&mdash; realme (@realmeIndia) <a href=”https://twitter.com/realmeIndia/status/1822935976064270495?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का का HD+ डिस्&zwj;प्&zwj;ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz तक का रिफ्रेश रेट देता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128GB तक स्&zwj;टोरेज के साथ उतारा गया है. वहीं फोन में एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिससे फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.&nbsp;साथ ही ये फोन लेटेस्&zwj;ट एंड्रॉयड 14 रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अब इस नए स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी दिया हुआ है. वहीं ये फोन आईपी 64 रेटेड के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है. बैटरी के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10 वाट के क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि realme C63 5G को कंपनी ने स्&zwj;टार्री गोल्&zwj;ड और फॉरेस्&zwj;ट ग्रीन जैसे दो रंगों में उतारा है. वहीं फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 10,999 रुपये रखी है. वहीं फोन पर बैंक ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इसे 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत 11999 रुपये रखी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत 12999 रुपये तय की गई है. इस फोन की सेल 20 अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी खरीद सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आप भी Microwave Oven में खाना करते हैं गर्म तो हो जाएं सावधान, होते हैं कई बड़े नुकसान” href=”https://www.abplive.com/technology/microwave-oven-tech-tips-be-careful-if-it-gets-too-hot-it-has-many-disdvantages-know-details-here-2759509″ target=”_self”>आप भी Microwave Oven में खाना करते हैं गर्म तो हो जाएं सावधान, होते हैं कई बड़े नुकसान</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Instagram में मिलेगा स्नैपचैट वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole