class="post-template-default single single-post postid-10798 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

7 हजार से भी कम कीमत में आया Redmi का नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ हैं धांसू फीचर्स​

f9136c84f81e0cbfb6ae56aa963f6b4017238757011811071 original aANr8E
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Redmi A3x:</strong> स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने अपना एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Redmi A3x स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है जो लंबे समय तक फोन को चार्ज रखती है. साथ ही इसमें 8जीबी का रैम भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा डिजाइन और ट्रांसपेरेंट मिरर ग्लास रियर पैनल भी दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन की खासियत.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Redmi A3x के फीचर्स</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं इसमें 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी मिलता है. साथ ही डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. साथ ही ये स्मार्टफोन यूनिसॉक T603 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस फोन में 4 जीबी LPDDR4X रैम है जिसे 4 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं इसमें 128 जीबी का स्टोरेज भी मिलता है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Camera</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाईपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही कंपनी फोन पर दो एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी प्रदान कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक सेकेंडरी कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. बैटरी की बात करें तो इस रेडमी फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10 वॉट के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में उतारा है. इसके 3GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6999 रुपये रखी है. वहीं इसके 4GB+128GB वेरिएंट कि कीमत 7999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा Redmi A3x को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के साथ कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट Xiaomi से भी खरीद सकते हैं. वहीं फोन को ओसियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, ओलिव ग्रीन और स्टैरी व्हाइट जैसे चार रंगों में उतारा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”BSNL के नए प्लान ने बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, 320GB डेटा के साथ 160 दिनों की है वेलिडिटी” href=”https://www.abplive.com/technology/bsnl-new-plan-with-160-days-calidity-320gb-data-unlimited-calling-rival-airtel-jio-know-details-and-price-2762984″ target=”_self”>BSNL के नए प्लान ने बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, 320GB डेटा के साथ 160 दिनों की है वेलिडिटी</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Smartphone में दिख रहे ये संकेत तो समझ जाइए कोई रिकॉर्ड कर रहा आपका स्क्रीन, जानें डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole