class="post-template-default single single-post postid-14164 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Youtube Premium प्लान्स की कीमत बढ़ी, जानें नई रेट लिस्ट​

4ff8c18de2f77e6190cf4df04a6419041724768167628925 original tsGBvq
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Youtube Premium Price Hike:</strong> यूट्यूब ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इसने भारत के यूट्यूब यूज़र्स को टेंशन में डाल दिया है, क्योंकि अब यूज़र्स को यूट्यूब के प्रीमियम प्लान्स का फायदा उठाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि 2019 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि यूट्यूब प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत पहली बार बढ़ाई गई है. आइए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब प्रीमियम प्लान की बढ़ी कीमत से क्या-क्या प्रभाव पड़ सकते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>नई कीमतें और प्लान्स</strong></h2>
<p>यूट्यूब प्रीमियम के पर्सनल प्लान की कीमत पहले ₹129 थी, लेकिन अब ₹149 कर दी गई है.&nbsp;</p>
<p>यूट्यूब प्रीमियम के फैमिली प्लान की कीमत पहले 189 रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत 299 रुपये प्रति महीना कर दी है. आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम के फैमिली प्लान में 5 लोगों को प्रीमियम सर्विस का फायदा उठाने का मौका मिलता है.&nbsp;</p>
<p>इसके अलावा यूट्यूब प्रीमियम का स्टूडेंट प्लान की कीमत पहले 79 रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब इसकी कीमत 89 रुपये हो गई है.</p>
<p>यूट्यूब प्रीमियम प्लान की बढ़ी हुई इस कीमत को देखकर साफ है कि इसका सबसे बड़ा प्रभाव फैमिली प्लान खरीदने वाले यूज़र्स पर पड़ने वाला है. क्योंकि इस प्लान की कीमत में कंपनी ने 110 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>क्यों बढ़ाई गई कीमत?</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>यूट्यूब प्रीमियम प्लान्स कीमत बढ़ाए जाने के पीछे कई कारण बताए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी अपने यूज़र्स को बेहतर सर्विस और फीचर्स प्रदान करना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तहत यूज़र्स को विज्ञापन-मुक्त वीडियो देखने, बैकग्राउंड प्लेबैक, और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, YouTube Music प्रीमियम का भी लाभ मिलता है, जिसमें 100 मिलियन से अधिक गानों का एक्सेस शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा से लेकर कीमत तक सबकुछ” href=”https://www.abplive.com/technology/vivo-t3-pro-launched-in-india-specs-features-price-in-india-2770211″ target=”_self”>Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा से लेकर कीमत तक सबकुछ</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max के 3 शक्तिशाली ग्रेनेड, जो पलक झपकते ही कर देंगे दुश्मनों का सफाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole