class="post-template-default single single-post postid-1996 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Netflix Games: क्या मोबाइल गेमिंग का नया बादशाह बनेगा नेटफ्लिक्स? ‘Squid Game’ समेत धमाल मचाने आ रहे 80 नए गेम्स​

627b656e04a31dfe2ddf57414945326c1721731053228925 original EIJRko
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Netflix:</strong> अगर आप गेम्स खेलना पसंद करते हैं, तो निश्चित तौर पर आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आएगा. दरअसल ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाला इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब गेमिंग की दुनिया में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>नेटफ्लिक्स का नया गेमिंग प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस दिग्गज ने 80 नए मोबाइल गेम्स को डेवलप करने का ऐलान किया है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने कोरियन सीरीज ‘स्क्वीड गेम’ पर आधारित एक मल्टीप्लेयर और शानदार गेम को डेवलप करने और लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नेटफ्लिक्स ने करीब 3 साल पहले मोबाइल गेमिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था और उसके बाद से इस प्लेटफॉर्म ने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में काफी तरक्की की है. कंपनी ने अपनी गेम लाइब्रेरी में काफी तेजी से विस्तार किया है. नेटफ्लिक्स का लक्ष्य है कि उन्हें हर महीने कम से कम एक नया गेम रिलीज करना है. इस मुहीम की शुरुआज जुलाई 2024 से हो चुकी है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>100 से ज्यादा गेम्स उपलब्ध</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>इस वक्त नेटफ्लिक्स के गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कुल 100 मोबाइल गेम्स मौजूद हैं और कंपनी ने अब अपनी इस लिस्ट में 80 नए गेम्स को भी जोड़ दिया है. इसके अलावा कंपनी का प्लान हर महीने अपने प्लेटफॉर्म में नए गेम्स को जोड़ने की है, जिसका मतलब है कि अब नेटफ्लिक्स एक बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म बनने की राह पर तेजी से काम कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोरियन सीरीज पर बेस्ड स्क्वीड गेम के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गेम कोरियन सीरीज के उन खतरनाक और रोमांचक चुनौतियों से प्रेरित होगा, जिसकी वजह से दर्शकों को सीरीज काफी पसंद आई थी. ऐसा हो सकता है कि नेटफ्लिक्स के इस शानदार और नए गेम में हमें “रेड लाइट, ग्रीन लाइट” या “डालगोना कैंडी” जैसे चैलेंजेस को डिजिटल रूप में खेलने का मौका मिले. हालांकि, इतना तो तय है कि स्क्वीड गेम की अपार लोकप्रियता को देखते हुए ये गेम निश्चित रूप से काफी रोमाचंक होने वाला है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>80 नए गेम्स होंगे उपलब्ध</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>नेटफ्लिक्स में आने वाले 80 नए गेम्स की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी है कि यह गेम कैसा होगा, लेकिन इतना बड़ी मात्रा में गेम्स को लॉन्च करने का मतलब है कि इनमें हर गेमर्स के लिए कुछ न कुछ खास और मजेदार होगा. इसके अलावा नेटफ्लिक्स गेम्स के इस कदम से गेमिंग की दुनिया में काफी हलचल मचने वाली है. नेटफ्लिक्स धीरे-धीरे मोबाइल गेमिंग की दुनिया में अपनी पकड़ को मजबूत करने और Vi Games, Epic Games जैसे बड़े कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स” href=”https://www.abplive.com/technology/how-to-easily-get-free-fire-max-diamonds-for-free-by-content-creators-giveaway-and-event-2743499″ target=”_self”>Free Fire Max के डायमंड्स को फ्री में पाने के 3 नए और सबसे आसान तरीके, तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन यूजर्स की बल्ले-बल्ले! वित्त मंत्री का ऐलान- सस्ते हो जाएंगे मोबाइल फोन और चार्जर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole