class="post-template-default single single-post postid-19962 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

भारतीय शख्स का कमाल! बनाया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यू क्लीनर, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम​

ec35eb77658d17417ee6b69d81362f3c1726193759009208 original WADhft
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>आपने घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर वैक्यूम क्लीनर जरूर देखा होगा. ऐसे तो कई कंपनियां वैक्यूम क्लीनर बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर इंसान के नाखून से भी छोटा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों इस वैक्यूम क्लीनर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसका साइज 0.65 सेंटीमीटर (0.25 इंच) का है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, 23 साल के भारतीय तपाला नदामुनी ने दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर तैयार किया है. इस क्लीनर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उन्होंने ये खिताब एक बार नहीं, बल्कि दो बार हासिल किया है. नदामुनी का वैक्यूम क्लीनर केवल 0.65 सेंटीमीटर (0.25 इंच) का है. ये इंसान की उंगली के नाखून से भी छोटा है. ये डिवाइस साल 2022 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड से भी 0.2 सेंटीमीटर छोटा है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, वैक्यूम क्लीनर की माप इसके शरीर के सबसे छोटे हिस्से से ली जाती है. साथ ही हैंडल और पावर कार्ड को इसमें शामिल नहीं किया जाता.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>For the world’s smallest messes, use the world’s smallest vacuum cleaner ⬇️<a href=”https://t.co/3N2mc31etO”>https://t.co/3N2mc31etO</a></p>
&mdash; Guinness World Records (@GWR) <a href=”https://twitter.com/GWR/status/1830969341657129417?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2020 में भी बनाया था रिकॉर्ड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि नदामुनी ने साल 2020 में भी 1.76 सेंटीमीटर का एक वैक्यूम क्लीनर बनाया था. जब उनका रिकॉर्ड टूटा तो उन्होंने दोबारा कोशिश की. इसके बाद उनके अगले दो प्रयास विफल रहे. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक नया डिजाइन तैयार किया. साल 2024 में उन्होंने ये रिकॉर्ड दोबारा अपने नाम कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस वैक्यूम क्लीनर की खूब चर्ची हो रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या होता है वैक्यूम क्लीनर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि वैक्यूम क्लीनर एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है. ये एक खास सिस्टम पर काम करता है. इसमें मोटर की मदद से हवा का प्रेशर बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए किया जाता है. ज्यादातर लोग इसे घर को साफ करने के लिए यूज करते हैं.</p> टेक्नोलॉजी 5000mAh बैटरी और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole