class="post-template-default single single-post postid-27000 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

BSNL का Diwali Gift: अब 28 या 30 नहीं, पूरे 35 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी, टेंशन में आए Jio और Airtel!​

d6a798ea718538416a4f33f9e818dbfb1725421539345208 original TLelZg
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>BSNL New Plan:</strong> इस साल जुलाई के महीने में भारत की तीन बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी. इस बढ़ोतरी से पूरे देश के टेलीकॉम यूज़र्स प्रभावित हुए क्योंकि देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा इन तीन कंपनियों यानी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया से जुड़ा हुआ है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>जियो-एयरटेल को टक्कर देने की तैयारी</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, जब इन तीन कंपनियों ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की तो भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने उल्टा दांव खेला. बीएसएनएल ने इस मौके को भुनाते हुए प्राइवेट कंपनियों के ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया और उसके लिए न सिर्फ अपने रिचार्ज प्लान को सस्ता किया बल्कि कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए और अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर देने के लिए लगातार अपने आकर्षक रिचार्ज प्लान्स को पेश कर रही है, जिसका उन्हें फायदा भी देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बीएसएनएल ने एक नया और धांसू प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूज़र्स को 30 दिन से भी ज्यादा की वैधता मिलेगी, जबकि आजकल बाकी कंपनियां 28 की वैधता को ही एक महीने का प्लान मानती है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>35 दिनों की वैधता वाला प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसएनएल के इस नए प्लान की कीमत मात्र 107 रुपये है. इस प्लान में यूज़र्स को सिर्फ 28 या 30 दिनों की नहीं बल्कि 35 दिनों की वैधता मिलती है. इसका मतलब है कि यूज़र्स को लगभग 3 रुपये प्रति दिन का खर्च आएगा और इसी खर्च में वो अपनी सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस प्लान के साथ यूज़र्स को 200 मिनट फ्री कॉलिंग मिलती है. 200 मिनट खत्म होने के बाद यूज़र्स को लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसएनएल के ऐसे प्लान्स यूज़र्स को लगातार प्रभावित कर रहे हैं और यूज़र्स भी महंगे रिचार्ज प्लान के चक्कर को छोड़कर बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ट्राई ने हाल ही में पेश की अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में भी इस बात का प्रमाण दिया था. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान्स की रेट बढ़ाए जाने के बाद सबसे ज्यादा नए यूज़र्स बीएसएनएल के साथ जुड़े हैं, जबकि जियो, एयरटेल और वीआई तीनों कंपनियों ने अपने लाखों पुराने ग्राहकों को खो दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका मतलब साफ है कि अगर बीएसएनएल अपनी BSNL 4G और BSNL 5G कनेक्टिविटी को मजबूत कर लेता है तो फिर जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Vodafone-Idea ने गेमर्स को दिया शानदार गिफ्ट, &lsquo;Vi Game to Fame&rsquo; ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का किया ऐलान” href=”https://www.abplive.com/technology/vodafone-idea-announces-esports-tournament-vi-games-to-fame-for-call-of-duty-cod-mobile-2795214″ target=”_self”>Vodafone-Idea ने गेमर्स को दिया शानदार गिफ्ट, &lsquo;Vi Game to Fame&rsquo; ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट का किया ऐलान</a></strong></p> टेक्नोलॉजी गांधी जी आज होते तो क्या इजराइल-ईरान युद्ध को रोक पाते? AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole