class="post-template-default single single-post postid-31844 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

अब Instagram कमाई करने में करेगा मदद, लॉन्च हुआ नया Profile Card, जानें कैसे करेगा काम?​

797bb1bb3663fcba679800e5710c9d4e1729216562296208 original 50QWlu
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Instagram Profile Card:</strong> पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक नया कस्टमाइजेशन फीचर Profile Card को शामिल किया गया है. इस फीचर की मदद से अब क्रिएटर्स और इंस्टाग्राम यूजर्स को दो स्लाइड्स वाला प्रोफाइल कार्ड बाकी लोगों के साथ शेयर करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. यानी यूजर अब अपने प्रोफाइल के लिए डिजिटल बिजनेस कार्ड दे सकेंगे. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. &nbsp;<br /><br />दो साइड वाला कार्ट इंस्टाग्राम प्रोफाइल शो करेगा. ये एक प्रकार से डिजिटल बिजनेस कार्ड की तरह काम करेगा. इसमें यूजर्स को QR Code भी दिया जाएगा, जिससे वे आसानी से एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. प्रोफाइल पिक्चर और Bio में जाने के बाद आपको इससे काफी मदद मिलने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये एक कस्टमाइजेबल कार्ड है जो वर्चुअल बिजनेस कार्ड की तरह यूज होने वाला है. इंस्टाग्राम कार्ड पर आपको एक तरफ पर्सनल डिटेल देखने को मिलेगा. इसमें एक साइड में प्रोफाइल पिक्चर, बायो और प्रोफाइल नेम दिखने वाला है. वहीं, दूसरी तरफ QR Code देखने को मिलेगा. इस फीचर की मदद से लोग आपकी प्रोफाइल पर आसानी से पहुंच सकते हैं. इसके लिए उन्हें आपके नाम को तलाशने की जरूरत नहीं पडे़गी. यूजर्स को इससे काफी मदद मिलने वाली है.<br /><br /><strong>जानें कैसे करेगा मदद</strong><br /><br />दरअसल, अगर आपका बिजनेस पेज है और आप इसे किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आपको एक कार्ड शेयर करना होगा. इसकी मदद से लोग आपकी प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए सिर्फ उनको QR Code को सर्च करना होगा. फिर वे आसानी से इंस्टाग्राम के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाएंगे. कोई भी यूजर इस फीचर को आसानी से एक्सेस कर सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”AI करेगा आपके फोन और लैपटॉप की सुरक्षा! फ्रॉड से बचने के लिए लॉन्च हुआ खास फीचर, ऐसे करेगा काम” href=”https://www.abplive.com/technology/quick-heal-launches-antifraud-ai-check-how-it-works-and-how-it-helps-from-cyber-fraud-more-details-2805772″ target=”_self”>AI करेगा आपके फोन और लैपटॉप की सुरक्षा! फ्रॉड से बचने के लिए लॉन्च हुआ खास फीचर, ऐसे करेगा काम</a></strong></p> टेक्नोलॉजी फोन चोरी होते ही उसे लॉक कर देगा Google का ये नया फीचर, आपके फोन में भी आया अपडेट?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole