class="post-template-default single single-post postid-7306 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

फिर नई चाल, क्या Twitter के बाद अब फेसबुक खरीदेंगे Elon Musk? जानें सच्चाई​

60173fc9dab56c6399cff3db3106d1b117230242263421071 original t5Ikgd
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Elon Musk:</strong> टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. एक्स पर हुए पोस्ट के बाद से ही यह बातें शुरू हो गईं कि एलन मस्क फेसबुक खरीदेंगे. दरअसल, ऐसा बिक्कुल नहीं है. यह एक अफवाह है जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. वहीं एलन मस्क ने अपने आधिकारीक हैंडल से ऐसा कोई पोस्ट किया ही नहीं है. बल्कि यह पोस्ट एक पैरोडी अकाउंट द्वारा किया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पोस्ट की सच्चाई</strong></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Be honest!<br /><br />Do you think I should buy Facebook and make it better?<br /><br />A. Yes<br />B. No <a href=”https://t.co/cpB2tl5DHG”>pic.twitter.com/cpB2tl5DHG</a></p>
&mdash; Elon Musk – Parody (@meelonmuskusa) <a href=”https://twitter.com/meelonmuskusa/status/1820553188686397746?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, वह एक पैरोडी अकाउंट है. इस अकाउंट के आगे लिखा हुआ है “एलोन मस्क – पैरोडी.” आपको बता दें कि एलन मस्क के रियल एक्स अकाउंट में उनके नाम के आगे ‘X’ का साइन दिया हुआ है. साथ ही उनके हैंडल @elonmusk भी है जो पैरोडी अकाउंट हैंडल @meelonmuskusa से बिलकुल अलग है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी एक पोस्ट हुआ था वायरल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क फेसबुक को खरीदने वाली बात के लिए वायरल हुए हैं. इससे पहले भी ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें एलन मस्क के फेसबुक को खरीदने की अफवाह फैलाई गई थी. यूएसए टुडे के अनुसार, दिसंबर 2022 में भी एलन मस्क का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए नज़र आ रहे थे कि वह फेसबुक को खरीदेंगे. हालांकि वह वीडियो फिलहाल डिलीट हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि यह वीडियो भी फेक साबित हुआ था. उस वीडियो को एक ऐप द्वारा छेड़छाड़ करते तैयार किया गया था. जबकि रियल वीडियो अप्रैल 2022 का था जिसमें TED टॉक्स के प्रमुख क्रिस एंडरसन (Chris Anderson) ने एलन मस्क का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद से यह वीडियो भी फेक साबित हुआ था. एलन मस्क ने फेसबुक या मेटा को खरीदने के लिए अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Flipkart Minutes: अब 15 मिनट में मिलेगी सामान की डिलीवरी, Flipkart ने शुरू की नई सर्विस, जानें डिटेल्स” href=”https://www.abplive.com/technology/flipkart-minutes-new-service-started-in-banglore-now-delivery-of-goods-will-be-available-in-15-minutes-know-details-2754466″ target=”_self”>Flipkart Minutes: अब 15 मिनट में मिलेगी सामान की डिलीवरी, Flipkart ने शुरू की नई सर्विस, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी यूजर्स के लिए बड़ा झटका! Netflix बढ़ा सकता है बेसिक प्लान के दाम, जानें कबसे होगा लागू?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole