<p style=”text-align: justify;”><strong>Redmi TWS Earbuds:</strong> स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी (Redmi) ने हालही में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने बड्स 6 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारा है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन ईयरबड्स (Redmi Earbuds) पेश किए हैं जिसमें Redmi Buds 6 Active, Redmi Buds 6 Lite और Redmi Buds 6 Play शामिल हैं. बता दें कि रेडमी बड्स 6 एक्टिव को मई में ही चीन में पेश किया गया था. वहीं अब इसे ग्लोबल बाजार में भी उतार दिया गया है. इन ईयरबड्स में आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ ही करीब 38 घंटों का बैटरी बैकअप भी मिल जाता है. आइए जानते हैं इन नए ईयरबड्स के बारे में.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Buds 6 Lite</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Buds 6 Lite में कंपनी ने 12.4mm टाइटेनियम डायाफ्राम ड्राइवर दिया हुआ है और यह 40dB ANC तक के शोर को खत्म करने में सक्षम है. वहीं कॉल पर क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें कंपनी ने AI नॉइज़ कैंसलेशन फीचर दिया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही इसमें एक डुअल माइक्रोफ़ोन भी मौजूद है. कंपनी के अनुसार, बड्स 6 लाइट करीब 7 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं पेबल-शेप्ड चार्जिंग केस के साथ यह करीब 38 घंटों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Press play with the <a href=”https://twitter.com/hashtag/RedmiBuds6?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#RedmiBuds6</a> Series!<br /><br />Style, sound, and value – all in one series. Tune in to <a href=”https://twitter.com/hashtag/YourBeatYourWay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#YourBeatYourWay</a>! 🎶✨ <a href=”https://t.co/cojQFF8oFy”>pic.twitter.com/cojQFF8oFy</a></p>
— Xiaomi (@Xiaomi) <a href=”https://twitter.com/Xiaomi/status/1830488779041194123?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 2, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Buds 6 Play</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>रेडमी बड्स 6 प्ले का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. इस डिवाइस में कंपनी ने 10mm डायनेमिक ड्राइवर दिया हुआ है. ये डिवाइस भी AI नॉइज़ रिडक्शन पैक के साथ आता है. वहीं ये ईयरबड्स करीब 36 घंटों की बैटरी लाइफ देता है. कंपनी के अनुसार, ये डिवाइस महज 10 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटों तक चल सकता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Redmi Buds 6 Active</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>रेडमी बड्स 6 एक्टिव में Xiaomi Acoustic Lab द्वारा ट्यून किया गया 14.2mm डायनेमिक ड्राइवर उपलब्धकराया गया है. ये बेहतरीन डीप साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इस डिवाइस में डुअल माइक और AI नॉइज़ कैंसलेशन भी दिया हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस डिवाइस में एक ट्रांसपैरेंट कवर के साथ चौकोर केस मिलता है. कंपनी के अनुसार, ये डिवाइस करीब 30 घंटों का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है. इतना ही नहीं रेडमी के तीनों ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 और Google फ़ास्ट पेयर के साथ आते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड्स 6 एक्टिव पिंक शेड में भी खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत $14.90 यानी करीब 1,250 रुपये रखी है. वहीं Redmi Buds 6 Lite की कीमत UK, EU और जापान में £15 है जो भारतीय मूल्य में करीब 1653 रुपये है. Redmi Buds 6 Play को जापान में Rakuten वेबसाइट से 1,380 Yen यानी करीब 789 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इन तीनों ईयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे तीन रंगों में खरीदा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/elon-musk-x-banned-in-brazil-fine-of-rs-7-lakh-will-be-imposed-on-downloading-know-full-details-here-2775083″>बंद हो गया ‘X’! डाउनलोड करने पर लगेगा 7 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला</a></strong></p> टेक्नोलॉजी एक गलती से अकाउंट हो जाएगा खाली! स्कैमर्स ने खोज निकाला पैसे ऐंठने का नया तरीका