class="post-template-default single single-post postid-3413 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

AI Technology in India: ये AI Tool बनेगा आपका Assistant, पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में करेगा मदद​

06afb80ae7a71095a0a76b28e50cf8af1722009946942707 original Crui5o
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>AI Tool:</strong> आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence-AI) का लोगों के जीवन में प्रयोग समय के साथ बढ़ रहा है. AI का इस्तेमाल लोग पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में भी करने लगे हैं. शुरुआत में पहले ChatGPT आया. इसके बाद गूगल ने Gemini को लॉन्च किया. माइक्रोसॉफ्ट भी कोपायलट (Copilot) नाम से AI टूल ला चुकी है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Microsoft Copilot)</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट एक ऐसा AI टूल है, जिसका इस्तेमाल लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी कर सकते हैं. कोपायलट एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है.</p>
<ul>
<li>कोपायलट की मदद से किसी यूट्यूब वीडियो से जुड़े सवाल को भी आप वीडियो के बीच में भी पूछ सकते हैं. इसके साथ ही वीडियो के बीच में कोई विज्ञापन आने पर आप उससे जुड़ी बात भी कोपायलट से जान सकते हैं.</li>
<li>माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, ये AI टूल आपकी किसी ट्रिप को आपके मुताबिक प्लान करने में भी सक्षम है.</li>
<li>इसके अलावा आपकी कल्पना के अनुसार आप कोई AI इमेज भी इस टूल के माध्यम से जेनरेट कर सकते हैं.</li>
<li>माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, अगर प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो ये आपका पर्सनल असिस्टेंट आपकी जगह किसी मीटिंग को ज्वाइन कर सकता है और उससे जुड़ी सभी जानकारी आपको सकता है.</li>
</ul>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/ff8e31f1cc155589d394f831fda988541722042797298707_original.jpg” width=”718″ height=”404″ /></strong></h3>
<h3 style=”text-align: justify;”><strong>AI Tools</strong></h3>
<p style=”text-align: justify;”>आज के समय में लोग कई तरह के AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. ChatGPT से लेकर Meta AI तक कई तरह के AI टूल्स लोगों के मोबाइल फोन तक पहुंच गए हैं. लोग कई सवालों के जवाब जानने के लिए इन टूल्स का प्रयोग करते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग तरह की तस्वीर बनाने में भी इन टूल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को नई AI टेक्नोलोजी को लेकर शिक्षा भी दी जा रही है.</p>
<h3><strong>चैट जीपीटी (Chat GPT)</strong></h3>
<p>चैट जीपीटी की फुल फॉर्म है- चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफॉर्मर. इस टूल को Open AI के द्वारा बनाया गया है. यह लोगों के पूछे गए सवालों का आसान तरीके से जवाब देता है. यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है और इसमें स्टोर किए गए डाटा के मुताबिक ही ये लोगों के सामने जानकारी रखता है.</p>
<h3><strong>मेटा AI (Meta AI)</strong></h3>
<p>मेटा AI प्रत्येक व्हाट्सएप यूजर के फोन में सबसे ऊपर ही एक आयकन के रूप में मौजूद है. मेटा AI से लोग कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं. इसके साथ ही इस टूल के माध्यम से किसी घटना से जुड़ी या काल्पनिक तस्वीरों को भी बनाया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/open-ai-launch-searchgpt-after-chatgpt-to-counter-google-search-engine-2746710″>Google के बुरे दिन हुए शुरू! Open AI ने ChatGPT के बाद लॉन्च किया SearchGPT</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Apple का Vehicle Motion Cues फीचर क्या है? जानिए यह कैसे करता है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole