class="post-template-default single single-post postid-6126 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Apple यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! लीक हो सकती हैं पर्सनल डिटेल्स, केंद्र ने जारी की गंभीर चेतावनी​

f782e2c988470f91c25d6585ef7d1a381722751695011706 original XHID4k
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>CERT-in issued Severe Warning:</strong> अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल, केंद्र सरकार ने साइबर क्राइम को लेकर आईटी सेल को अलर्ट किया है. इसके साथ ही iPhones, iPads और सभी एप्पल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल&nbsp;यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि सतर्क रहें वरना स्पैम कॉल, मैसेज या फोन स्पूफिंग के जरिए जरूरी इनफॉर्मेशन और डेटा लीक भी हो सकता है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया अलर्ट</h3>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार के सिक्योरिटी एडवाजर, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और इसे गंभीर स्थिति&nbsp;माना है. CERT की एडवाइजरी के मुताबिक, एप्पल प्रोडक्ट्स में बहुत सी खामियां पाई गई हैं जिससे अटैकर्स सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन तक पहुंच सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>CERT का कहना है कि हैकर्स फोन में मौजूद जरूरी इन्फॉर्मेशन लीक कर सकते हैं. इसके साथ ही सिक्योरिटी बैरियर्स को पास करने, सर्विस डिनाई करने और सिस्टम पर स्पूफिंग अटैक को भी अलाउ किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<h3>किन सॉफ्टवेयर यूजर्स को परेशानी?</h3>
<p>Apple सॉफ्टवेयर की जिन सीरीज में कमजोरियां देखने को मिली हैं, उनमें 17.6 और 16.7.9 से पहले की iOS और iPadOS सीरीज, 14.6 से पहले के macOS&nbsp; सीरीज, 13.6.8 से पहले की macOS वेंचुरा सीरीज शामिल हैं. इसके अलावा 12.7.6 से पहले की macOS मोंटेरी सीरीज, 12.7.6 से पहले की watchOS सीरीज 10.6, 17.6 से पहले की टीवीओएस सीरीज और अन्य सीरीज शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p>इससे पहले Apple ने पिछले हफ्ते ही अपने लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स शेयर किए थे। और लेटेस्ट वर्जन को ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड किया था, जिसे सभी यूजर्स पढ़ सकें. अब CERT-In ने सभी यूजर्स से Apple के जरिए अपलोड किए जरूरी सॉफ्टवेयर के अपडेट्स लागू करने के लिए कहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”आपके फोन में छिपा बैठा है ये खतरनाक मैलवेयर! अकाउंट कर रहा खाली, यूजर्स के लिए अलर्ट जारी” href=”https://www.abplive.com/technology/android-users-alert-bingomod-malware-stealing-money-from-your-bank-account-cyber-security-firm-alert-2752990″ target=”_blank” rel=”noopener”>आपके फोन में छिपा बैठा है ये खतरनाक मैलवेयर! अकाउंट कर रहा खाली, यूजर्स के लिए अलर्ट जारी</a>&nbsp;</strong></p> टेक्नोलॉजी Friendship Day को अपने दोस्तों के लिए बनाएं खास, गिफ्ट करें ये स्पेशल गैजेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole