class="post-template-default single single-post postid-21180 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Apple Airpods 4 Vs Airpods 3: जानें नए एयरपॉड्स में क्या कुछ मिला नया​

10960bb0eb5d37e5bf5472da05016cfa17264680410311071 original uS0oQr
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Apple Airpods 4 Vs Airpods 3:</strong> एप्पल ने 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च किया था. इस लेटेस्ट फोन के साथ कंपनी ने अपने कुछ और प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया था. इसी में एप्पल एयरपॉड्स 4 भी था. एप्पल ने नए एयरपॉड्स 4 को एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट, एक नए डिज़ाइन, नई विशेषताओं और बेहतर स्पीकर के साथ लॉन्च किया है. अब देखते हैं कि एप्पल एयरपॉड्स 4 में क्या कुछ नया है जो एयरपॉड्स 3 में नहीं मिलता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Apple Airpods 4 Vs Airpods 3: डिज़ाइन&nbsp;</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपॉड्स 4 लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. कंपनी के अनुसार, इसका वजन काफी हल्का है जिससे यह सबसे आरामदायक एयरपॉड्स बन चुका है. इसका डिज़ाइन एयरपॉड्स 3 से मिलता-जुलता है, जिनमें छोटे स्टेम्स होते हैं और सिलिकॉन इयर टिप्स नहीं होते, जिससे फिटिंग व्यक्ति के कान के आकार पर निर्भर करती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपॉड्स 4 IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करते हैं. इसका मतलब है कि एयरपॉड्स 3 में किसी भी प्रकार की धूल से सुरक्षा नहीं है, जबकि यह सामान्य बारिश या पसीने से सुरक्षित होते हैं. एयरपॉड्स 4 में अब एक छोटा चार्जिंग केस मिलता है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Apple Airpods 4 Vs Airpods 3: फीचर्स और साउंड क्वालिटी&nbsp;</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपॉड्स 4 के प्रमुख अपग्रेड में से एक है ANC, जो पहले केवल एयरपॉड्स प्रो मॉडल्स में उपलब्ध था. इसमें नया H2 चिप है, जो एडेप्टिव ऑडियो की मदद से आपके वातावरण के आधार पर बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करता है या कॉल वॉल्यूम को एडजस्ट करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, इन दोनों एयरपॉड्स में कुछ समानताएं भी हैं, जैसे कि दोनों में स्पेशियल ऑडियो, ऑडियो शेयरिंग और ऑटो पॉज फंक्शनलिटी मौजूद हैं. एयरपॉड्स 4 अब सिरी इंटरैक्शन का सपोर्ट भी करता है और इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी और एडेप्टिव ऑडियो मोड्स भी हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Apple Airpods 4 Vs Airpods 3: बैटरी&nbsp;</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपॉड्स 4 में ANC सपोर्ट के साथ, एप्पल का दावा है कि यह चार घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक और 4.5 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं. यदि हम चार्जिंग केस के साथ कुल समय की बात करें, तो यह 20 घंटे तक म्यूज़िक और कॉलिंग कर सकते हैं. ANC बंद होने पर दोनों TWS ईयरफोन 30 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. दोनों ईयरबड्स यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग पैड्स के साथ वायरलेस चार्ज किए जा सकते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Apple Airpods 4 Vs Airpods 3: कीमत&nbsp;</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपॉड्स 4 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 12,900 रुपये रखी गई है. वहीं एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन वाले मॉडल की कीमत 17,900 रुपये है. दूसरी ओर, एयरपॉड्स 3 की कीमत 17,999 रुपये है. हालांकि एयरपॉड्स 3 को कई डिस्काउंट ऑफर्स के साथ कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/motorola-edge-50-neo-5g-smartphone-launching-tomorrow-with-ai-features-and-68w-turbo-charging-2784074″>AI फीचर्स और 68W की टर्बो चार्जिंग के साथ कल लॉन्च होगा Motorola का ये प्रीमियम स्मार्टफोन</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max में OB46 Update के बाद टॉप 5 कैरेक्टर्स, जो हर गेम में दिलाएंगे शानदार जीत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole