Bihar Flood: Local18 ने इससे पहले खगड़िया जिले के सदर प्रखंड की तस्वीर दिखाई, जहां न लोगों को रहने का ठिकाना है और न ही पशुओं के चारे का. लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं. घरों में एक हफ्ते से पानी भरा है, लेकिन प्रशासन का कोई नुमाइंदा इन लोगों तक नहीं पहुंचा था. लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मदद शुरू कर दी गई.