class="post-template-default single single-post postid-6625 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

BSNL के बाद Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में खत्म होगी पूरे 11 महीने की टेंशन​

08ab9723311d6e37af4c037660aef2d11720084527791928 original 8pZSEg
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jio Prepaid Plan:</strong> जुलाई के महीने में भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी करके पूरे देश के यूज़र्स को एक तगड़ा झटका दिया था. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा जियो कंपनी ने भी अपने प्लान की कीमत में 25% तक की बड़ी बढ़ोतरी की थी. अब जियो ने अपने यूज़र्स को महंगे प्लान्स से थोड़ी राहत देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>जियो का सस्ता प्लान</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>यह प्लान न सिर्फ यूज़र्स को कम कीमत में मिलेगी, बल्कि इसमें यूज़र्स को ज्यादा वैधता भी मिलेगी. आइए हम आपको जियो के इस नए प्लान के बारे में बताते हैं. जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1899 रुपये है. वैल्यू सेक्शन में जोड़े गए जियो के इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है. इसका मतलब है कि 1899 रुपये के इस प्लान से आप करीब 11 महीनों तक की वैधता पा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जियो अपने इस नए प्लान के साथ यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 एसएमएस की सुविधा देती है. इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ जियो के यूज़र्स को 24GB इंटरनेट डेटा मिलता है. अगर आप ज्यादा इंटरनेट डेटा का उपयोग नहीं करते हैं तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस प्लान की मंथली कीमत औसतन 172 रुपये प्रति महीना पड़ेगी, जो यूज़र्स के लिए एक अच्छी डील हो सकती है. हालांकि, जिन यूज़र्स को ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह रिचार्ज प्लान अच्छा नहीं होगा. इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल क्या करेंगे?</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>अब देखना होगा कि जियो के इस सस्ते प्लान का ऑफर देने के बाद क्या एयरटेल और वीआई भी अपने-अपने यूज़र्स के लिए ऐसा ही कोई सस्ता प्लान ऑफर करती है या नहीं. उधर, इन प्राइवेट कंपनियों से निराश यूज़र्स को बीएसएनएल अपनी ओर खींचने में लगी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएसएनएल के साथ पिछले करीब एक महीने में लाखों नए यूज़र्स जुड़े हैं और वो अपनी सर्विस में लगातार सुधार भी कर रहे हैं, यूज़र्स को सस्ते प्लान्स का प्रलोभन भी दे रहे हैं. अब देखना होगा कि महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में बीएसएनएल अपना सूर्योदय कर पाता है या नहीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”iPhone 16 छोड़िए iPhone 17 की लीक रिपोर्ट आई सामने, सेल्फी कैमरा के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप” href=”https://www.abplive.com/technology/iphone-17-front-camera-24mp-leak-report-before-iphone-16-launch-iphone-15-2754265″ target=”_self”>iPhone 16 छोड़िए iPhone 17 की लीक रिपोर्ट आई सामने, सेल्फी कैमरा के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप</a></strong></p> टेक्नोलॉजी लीक हुई iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट! एक्शन बटन के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole