बिहार के मिथिलांचल लोगों को मछली पालन और मछली खाने के लिए जाना जाता है. इसका मुख्य कारण यह है कि बिहार में मत्स्य पालन ज्यादा होता है. बिहार के अररिया जिले में स्थित रानीगंज बाजार मछलियों का आकर्षण बन गया है. रानीगंज बाजार अब मछलियों की विविधता और उनके सस्ते दामों के लिए फेमस है. यही वजह है कि पूरे जिले से लोग मछली खरीदने रानीगंज बाजार के बस स्टैंड मछली पट्टी आते हैं.