class="post-template-default single single-post postid-4426 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Google की गलती यूजर्स पर पड़ी भारी! 1.5 करोड़ लोगों के पासवर्ड खतरे में, जानें डिटेल्स​

c0571a0dd760801dc1081913c68ababd1722316756801706 original J3VmhR
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Chrome Users Alert:</strong> गूगल क्रोम में एक बग के चलते करोड़ों विंडोज यूजर्स खतरे में आ गए हैं. एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि 1.5 विंडोज यूजर्स के पासवर्ड गायब हो गए हैं. इस बग की वजह से मेडिकल से लेकर एयरलाइंस और बैंक भी प्रभावित हुए हैं. यह बग गूगल क्रोम के M127 वर्जन में था जो कि विंडोज के लिए है. इस बग से मैक यूजर्स प्रभावित नहीं हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम के Change In Product बिहैवियर के कारण गूगल पासवर्ड मौनेजर प्रभावित हुआ है. गूगल पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल यूजर्स पासवर्ड सेव करने और ऑटोफिल करने के लिए करते हैं. ऐसे में बग के कारण लोग अपने सेव पासवर्ड का भी यूज नहीं कर पा रहे हैं और कुछ लोगों को तो अपने पासवर्ड दिख ही नहीं पा रहे हैं. यह घटना 24-25 जुलाई की है</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में इस खामी के चलते ऑनलाइन पासवर्ड मैनेजर पर निर्भरता कई सवाल खड़े कर रही है. ज्यादातर यूजर्स ऑनलाइन पासवर्ड और ऑटोफिल पर भरोसा करते हैं, जिसकी वजह से वो पासवर्ड भी याद नहीं रख पाते हैं. इस तरह 1.5 करोड़ यूजर्स के पासवर्ड्स खतरे में आ गए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Paris Olympics 2024 में AI का जलवा, स्ट्रीमिंग हो या परफॉर्मेंस ट्रैकिंग, हर चीज में कर रहा मदद” href=”https://www.abplive.com/technology/paris-olympics-2024-ai-powered-monitoring-system-performance-tracker-ioc-cyber-crime-2749046″ target=”_blank” rel=”noopener”>Paris Olympics 2024 में AI का जलवा, स्ट्रीमिंग हो या परफॉर्मेंस ट्रैकिंग, हर चीज में कर रहा मदद</a>&nbsp;</strong></p> टेक्नोलॉजी ‘9:30 बजे तक पैसा जमा कर दो, नहीं तो…’, गैस कनेक्शन का फर्जी मैसेज भेज ऐसे अपना शिकार बना रहे स्कैमर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole