class="post-template-default single single-post postid-27056 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Google For India 2024: भारत को गूगल का शानदार गिफ्ट, फेस्टिवल सीज़न पर लॉन्च किए जादुई Gemini AI फीचर्स​

edff7ec7ae24bfadda310abba514ae5f1727924783586208 original JmJru3
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Event in India:</strong> गूगल के लिए भारत दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक है. इस कारण से गूगल भारत को अपने किसी भी नई सर्विस या प्रॉडक्ट्स के मामलों में पीछे नहीं छोड़ सकता है. यही वजह है कि गूगल हर साल भारत के लिए भारत में ही एक एनुअल इवेंट आयोजित करता है, जिसका नाम Google For India होता है. इस बार Google For India 2024 इवेंट का आयोजन आज यानी 3 अक्टूबर को किया. इस इवेंट में कंपनी ने बहुत सारे नए प्रॉडक्ट्स एंड सर्विसेज़ को लॉन्च और नई घोषणाएं की हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल इंडिया के एमडी रोमा दत्ता चौबे ने कहा ने गूगल फॉर इंडिया 2024 इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया कि, “भारत की एआई पॉवर 2030 तक 33 लाख करोड़ रुपये की इकोनोमिकल वैल्यू बना सकती है. इंडियन एआई की यह इकोनॉमिकल वैल्यू भारत की एक पूरी पीढ़ी को गति प्रदान करने की शक्ति रखती है.” उन्होंने कहा कि गूगल का भारत में भविष्य को लेकर 3 बड़े लक्ष्य हैं:&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>1. हरेक इंसान की प्रगति</p>
<p style=”text-align: justify;”>2. भारतीय एआई इकोसिस्टम का विकास</p>
<p style=”text-align: justify;”>3. भविष्य की तैयारी</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Gemini Live</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल ने भारत में जेमिनी लाइव को लॉन्च कर दिया है, जो पहले से इंग्लिश भाषा में उपलब्ध था. अब इसे गूगल ने भारत में हिंदी भाषा के साथ-साथ 8 अन्य भाषाओं (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू) में लॉन्च कर दिया है. यूज़र्स इसका फायदा आज से ही उठा सकते हैं. जेमिनी लाइव के जरिए कोई भी इंसान लाइव सवालों के जवाब जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गूगल ने एक उदाहरण के तौर पर समझाया कि अगर आप किसी इंटरव्यू में बैठे हैं, जहां आपको इंटरव्यू लेने वाली की भाषा या कोई सवाल समझ नहीं आ रहा है तो आप जेमिनी लाइव से लाइव ही उन सवालों के जवाब पूछ सकते हैं. इसके अलावा आप अपने इंटरव्यू के संभावित फॉलो-अप सवालों को भी लाइव ही जेमिनी लाइव से पूछ सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इमेज टू वीडियो – गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी में एक शानदार फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूज़र्स किसी फोटो को क्लिक करके आसानी से उसे एक शानदार वीडियो में बदल पाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…</strong></p> टेक्नोलॉजी FFM Redeem Codes Today: 3 अक्टूबर 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स! जो दिलाएंगे ये गेमिंग आइटम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole