class="post-template-default single single-post postid-8076 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Google Pixel 9 Pro XL की स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुई लीक, जानें क्या है फोन की कीमत?​

938a289a10312a5e686329700e9743661723197124554208 original
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pixel 9 Pro XL Leaked Specifications : </strong>Google के लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज का इंतजार यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं. सब यही जानना चाहते हैं कि कंपनी Pixel 9 में कौन-से नए एडवांस फीचर्स देने वाली है. वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन Pixel 9 सीरीज के लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ी जानकारी लीक हो रही है. इसी कड़ी में अब Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं, जिसमें मॉडल के डिस्पले, स्टोरेज और कीमत के अलावा कई चीजों के बारे में जानकारी सामने आई है. तो चलिए लीक हुई जानकारी पर नजर डालते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Pixel 9 Pro XL की लीक हुई जानकारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजा लीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है. टिप्स्टर @MysteryLupin ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक Pixel 9 Pro XL में 2992 x 1344 पिक्सल और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 भी दिया जा सकता है. शेयर की गई पोस्ट में रियल लाइफ इमेज और स्पेसिफिकेशंस को देखा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Pixel 9 Pro XL में मिल सकता है Gemini AI फीचर्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>@MysteryLupin के पोस्ट की माने तो आने वाले लेटेस्ट Pixel 9 Pro XL में यूजर्स को Gemini AI फीचर्स मिल सकता है. इसके अलावा फोन में Google Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी इसमें दी जा सकती है. वहीं अगर हम फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर हम इसके कैमरे की बात करें तो लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसमें फ्रंट साइड में 42 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है. इसमें f/2.2 अपर्चर मिल सकता है. वहीं मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का f/1.68 लेंस हो सकता है. इसके अलावा इसके साथ में 48 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला अल्ट्रावाइड सेंसर यहां दिया जा सकता है. तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का जूम लेंस हो सकता है. इसमें 5X जूम देखने को मिल सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Pixel 9 Pro XL की कीमत&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लीक हुई जानकारी से सामने आया है कि फोन की संभावित कीमत 1099 डॉलर (लगभग 92,000 रुपये) हो सकती है. वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh से ज्यादा कैपिसिटी की बैटरी दी जा सकती है. बेहराल ये सब लीक हुई जानकारी से पता चला है. सही स्पेशिफिकेसन्स जानने के लिए फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/how-google-is-earning-2-crore-rupees-every-minute-even-after-free-service-to-users-check-details-2756904″>जब सबकुछ फ्री दे रहा है Google, तो कैसे हर एक मिनट में हो रही 2 करोड़ रुपये की कमाई? चौंकाने वाला है तरीका</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max के 3 बेस्ट फीमेल कैरेक्टर्स, जो मुश्किल मैच में भी दिलाएंगे धांसू जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole