जमुई जिले के सांसद अरुण कुमार भारती ने गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया, तब वीडीओ सांसद को ही नहीं पहचान सके. दरअसल सांसद अरुण कुमार भारती गिद्धौर के गंगरा गांव में थे और वहां एक परिवार से मिलने के बाद उन्होंने गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार को फोन किया.