class="post-template-default single single-post postid-19586 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

HMD ने 2500 रुपये से भी कम में लॉन्च किए दो धांसू फोन्स, UPI के साथ 23 भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट​

373b0fb094d492fa124623535c01ac181726105723114208 original n5LEyU
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>HMD 105 4G, HMD 110 4G Phones Launched:</strong> भारत में HMD 105 4G और HMD 110 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए गए हैं. HMD ने इस दोनों 4जी फोन्स में 1450mAh की बैटरी दी है. इस अलावा, इस फोन में कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. लोग इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है. ये फोन ब्लैक, सियान और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.<br /><br /><strong>HMD 105 4G, HMD 110 4G Price</strong><br /><br />HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये है, जबकि HMD 110 4G की कीमत 2,399 रुपये है. HMD 110 4G फोन को टाइटेनियम और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. ये फोन रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD.com पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, कंपनी फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी प्रदान कर रही है. ये फोन 23 भाषाओं और 13 इनपुट भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन को एडवांस फीचर्स और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. ये फोन कई मायनों में यूजर फ्रैंडली है. कंपनी का कहना है कि ये फोन यूजर्स की जरूरत के अनुसार &nbsp;एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन प्रदान करता है.<br /><br /><strong>MD 105 4G, HMD 110 4G Specifications</strong><br /><br />HMD 105 4G, HMD 110 4G में 1450mAh की बैटरी दी गई है. यूजर्स क्लाउड फोन ऐप के जरिए यूजर्स के लिए यूट्यूब, यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब शॉर्ट्स चला सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, ये फोन प्रीलोडेड ऐप सिक्योर यूपीआई ट्रांजैक्शन प्रदान करता है. फोन में मपी3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है. साथ ही इसमें 32GB एसडी कार्ड सपोर्ट और फोन टॉकर सुविधा उपलब्ध है. ये फोन 23 भाषाओं और 13 इनपुट भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन को एडवांस फीचर्स और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. ये यूजर्स की जरूरत के अनुसार &nbsp;एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन प्रदान करता है.<br />&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Free Fire Max Gloo Nova Event: 13 सितंबर से होगा शुरू, नए Gloo Gadgets का फ्री में कर पाएंगे इस्तेमाल” href=”https://www.abplive.com/technology/free-fire-max-gloo-nova-event-start-and-end-date-2781332″ target=”_self”>Free Fire Max Gloo Nova Event: 13 सितंबर से होगा शुरू, नए Gloo Gadgets का फ्री में कर पाएंगे इस्तेमाल</a></strong></p> टेक्नोलॉजी बंद हो गए 1 करोड़ से ज्यादा नंबर, सिम कार्ड पर सरकार का बड़ा एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole