class="post-template-default single single-post postid-19260 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

iPhone 16 के लॉन्च तक भारत में कितने लोगों के पास आईफोन है? चौंका देंगे ये आंकड़े​

48ffb06f33fed43f43a2c65efca7312e1726035491169925 original VNG5qU
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>iPhone 16 in India:</strong> भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और इसमें आईफोन का एक महत्वपूर्ण स्थान है. कुछ साल पहले तक भारत में आईफोन की लोकप्रियता ज्यादा नहीं हुआ करती थी, क्योंकि एप्पल के इस डिवाइस की कीमत भारत के ज्यादातर लोगों के बजट में फिट नहीं बैठती थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारत में न सिर्फ आईफोन की लोकप्रियता बढ़ी है बल्कि आईफोन खरीदने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>iPhone 16 सीरीज लॉन्च</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>एप्पल ने 9 सितंबर 2024 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में आईफोन की नई सीरीज यानी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सीरीज में 4 नए आईफोन को लॉन्च किया है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. इस नई आईफोन सीरीज के लॉन्च का इंतजार न सिर्फ विदेशी फोन मार्केट बल्कि भारत में काफी बेसब्री से किया जा रहा था. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में, आईफोन 16 के लॉन्च तक यानी सितंबर 2024 तक भारत में आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का एक आंकड़ा दिखाते हैं.&nbsp;</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>भारत में आईफोन यूज़र्स की संख्या</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>2024 के सितंबर तक, भारत में लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) लोग आईफोन का उपयोग कर रहे हैं. यह संख्या पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है, खासकर जब से एप्पल ने भारत में अपने उत्पादन को बढ़ावा दिया है. मेड इन इंडिया में आईफोन की हिस्सेदारी भी बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतें थोड़ी कम हुई हैं और इस वजह से पहले के मुकाबले भारत के ज्यादा यूज़र्स आईफोन खरीद पा रहे हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>आईफोन उत्पादन का बड़ा केंद्र बना भारत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>भारत में आईफोन का उत्पादन बढ़ने से न केवल घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ी है, बल्कि निर्यात में भी वृद्धि हुई है. 2023 में, भारत ने 8,100 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया था. यह आंकड़ा 2024 में और बढ़ने की उम्मीद है. इस वजह से भारत आईफोन उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बन गया है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>किन आईफोन मॉडल्स की मांग बढ़ी?</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन मॉडल्स में iPhone 13, iPhone 14 और पिछले साल लॉन्च होने वाला मॉडल आईफोन 15 शामिल हैं. इन मॉडलों की हाई डिमांड का कारण उनकी एडवांस टेक्नोलॉजी, बेहतर कैमरा क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ है. इसके अलावा, एप्पल ने भारतीय बाजार के लिए विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट्स भी पेश किए हैं, जिससे आईफोन की बिक्री में वृद्धि हुई है.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>भारत में आईफोन का भविष्य कैसा होगा?</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आने वाले वर्षों में, भारत में आईफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है. एप्पल ने भारत में अपने रिटेल स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवा और सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, एप्पल की नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ आने वाले नए iPhone 16 मॉडल्स भी भारतीय उपभोक्ताओं को आकर्षित करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Apple Event 2024 Highlights: iPhone 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें सबकी&nbsp;कीमत&nbsp;और&nbsp;फीचर्स” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-glowtime-event-live-updates-apple-new-iphone-16-16-pro-watch-series-10-airpods-ios-apple-intelligence-ai-launch-new-hindi-2779346″ target=”_self”>Apple Event 2024 Highlights: iPhone 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें सबकी&nbsp;कीमत&nbsp;और&nbsp;फीचर्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Google Pixel 9 खरीदें या iPhone 16? जानें दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में कितना है अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole