class="post-template-default single single-post postid-28306 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स पर सरकार का बड़ा एक्शन! 1.7 करोड़ Sim Card बंद, इस वजह से कटा कनेक्शन​

3f32427fd72fabc6f73097cdaff61e7d1728263002620208 original
Spread the love

<div id=”:m8″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1hv” aria-controls=”:1hv” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Fake Sim Cards:</strong> जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल सिम कार्ड यूजर्स पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड बंद कर दिए हैं. इन सिम कार्ड्स को फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज के जरिए इश्यू कराया गया था. सरकार उन सिम कार्ड्स को बंद कर रही है, जो फर्जी दस्तावेज देकर इश्यू कराए गए थे. ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि आपका सिम कार्ड दूसरे के दस्तावेज पर इश्यू न हो. अगर ऐसा होता है तो आपका सिम कार्ड भी बंद हो सकता है. सरकार लगातार ऐसे फर्जी सिम कार्ड्स को बंद कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स को रोका जा सके. <br /><br /><strong>एआई की मदद से बंद किए गए सिम</strong> <br /><br />नकली या जाली डॉक्यूमेंट से खरीदे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से ब्लॉक किया गया है. इसके अलावा, दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटर (TSP) ने 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया है.<br /><br /><strong>11 लाख अकाउंट को किया गया फ्रीज</strong><br /><br />इधर, संचार मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की ओर से करीब 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी सिम कार्ड्स को ब्लॉक किए जाएंगे. <br /><br /><strong>ये स्टेप्स करें फॉलो</strong><br /><br />अगर आप भी पता लगाना चाहते हैं कि आपका सिम कार्ड किसके आधार कार्ड पर इश्यू कर दिया गया है, तो ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. <br /><br />1. सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं<br /><br />2. यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.<br /><br />3. इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा, इसे दर्ज करें.<br /><br />4. फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आईडी से कितने सिम लिए गए हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title=”Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 अक्टूबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड, ऐसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स!” href=”https://www.abplive.com/technology/free-fire-max-redeem-codes-of-7-october-2024-100-percent-confirm-how-to-redeem-codes-in-hindi-free-rewards-2798217″ target=”_self”>Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 अक्टूबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड, ऐसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स!</a></strong></p>
</div> टेक्नोलॉजी यहां से थोक के भाव में खरीद सकते हैं iPhone 13! जानें फुल ऑफर डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole