class="post-template-default single single-post postid-7828 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Jio Bharat 4G: 1 हजार वाले सेगमेंट में Jio ने मचा दिया तहलका, एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपनाया 4G नेटवर्क​

0371c3d3da22d8e58b0765f0ef4df1b117231298735821071 original
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jio Bharat 4G:</strong> रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में काफी इजाफा किया था. इसके बाद से ही लोग जियो, एयरटेल और वीआई से मुंह मोड़कर बीएसएनएल (BSNL) की ओर जाना पसंद कर रहे हैं. लेकिन हालही में कंपनी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग 2जी और 3जी से 4जी नेटवर्क से कनेक्ट हुए हैं. जियो ने कुछ समय पहले ही अपना सस्ता 4जी स्मार्टफोन जियो भारत (Jio Bharat) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसके बाद से इस फोन को काफी पसंद किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1 हजार के सेगमेंट में आता है जियो भारत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक जियो भारत से करीब 1 करोड़ लोग जुड़ें हैं जिसका मतलब है कि इतने लोग 2जी और 3जी को छोड़कर 4जी नेटवर्क से कनेक्ट हो गए हैं. वहीं जियो भारत 1 हजार रुपये की सेगमेंट में आने वाला बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या हैं खूबियां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जियो भारत के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दें कि इस फोन की कीमत महज 999 रुपये है. वहीं इस स्मार्टफोन को आप जियो के आधिकारीक वेबसाइट के साथ फ्लिपकॉर्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही इस फोन को महज 123 रुपये के रिचार्ज से चलाया जा सकता है. अन्य प्लान्स के मुकाबले जियो भारत के प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही ये फोन LTE कनेक्टिविटी के साथ बाजार में मौजूद है. इसके अलावा इस फोन में 128GB का एक्सटरनेल स्टोरेज का भी विकल्प मिल जाता है. वहीं फोन में 0.3MP का रियर कैमरा मौजूद है. हालांकि यह एक बजट फोन है और अन्य फोन्स के मुकाबले इसमें कोई आधुनिक फीचर्स नहीं दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Samsung का फोन भी इस सेगमेंट में है मौजूद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1 हजार रुपये वाले सेगमेंट में सैमसंग का फोन भी आता है. सैमसंग गैलेक्सी फेम डुओस एस6812 (Samsung Galaxy Fame Duos S6812) मॉडल की कीमत महज 997 रुपये है. इस फोन में 512 एमबी की रैम मिलती है. साथ ही इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इस फोन में 1300 एमएएच की लिथियम ऑयन बैटरी भी दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”100 और 200 वाट के चार्जर हुए पुराने, अब 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिनटों में चार्ज कर देगी स्मार्टफोन” href=”https://www.abplive.com/technology/300-watt-fast-charging-technology-to-be-introduced-soon-by-realme-rival-redmi-know-details-here-2756566″ target=”_self”>100 और 200 वाट के चार्जर हुए पुराने, अब 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिनटों में चार्ज कर देगी स्मार्टफोन</a></strong></p> टेक्नोलॉजी अगर आप भी हैं Disney+ के यूजर तो लगने वाला है बड़ा झटका! सितंबर से बदल जाएगा ये नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole