class="post-template-default single single-post postid-3047 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Jio vs Airtel: अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेली डेटा, जानिए 199 रूपये में किसका प्लान है बेस्ट​

34f079a88cf8b19917ec07f9cbdf3a671721965566080208 original HEmPpR
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jio VS Airtel : </strong>भारत की बड़ी प्राइवेट टैलिकॉम कंपनियों ने इस महीने की शुरुआत में एक के बाद एक अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बढ़ोतरी करके लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पहले रिलायंस जियो, फिर एयरटेल ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान दिया था. रिलायंस जियो ने जहां अपने टैरिफ में 12 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वहीं एयरटेल ने प्लान्स की कीमतों में 11 से 21 फीसदी तक बढ़ोतरी करी है. प्लान्स में बढ़ोतरी होने के बाद से यूजर सस्ते ऑप्शन की तलाश में लगे हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी कड़ी में आपका काम आसान करते हुए मदद बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों के पास 199 रुपये वाला सस्ता प्लान मौजुद हैं. दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि दोनों कंपनियों के प्लान के बारे में.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जियो का 199 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग से लेकर डेली डेटा जैसे बेनेफिट मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी का ये प्लान 27जीबी डेटा के साथ 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर को डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा है. वहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही हैं. बाकि बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एयरटेल का 199 वाला प्लान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरटेल अपने इस &nbsp;प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री-कॉलिंग और डेटा की सुविधा देते हैं. 199 रुपये वाला ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर को 2जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. बाकि बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें फ्री हेलो ट्यून्स Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जियो या एयरटेल किसका प्लान है बेहतर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान में लगभग एक जैसे ही बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जहां पर जियो में 18 दिनों के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. तो वहीं एयरटेल में &nbsp;28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है. तो अब ये यूजर पर निर्भर करता है कि उसे किसका प्लान लेना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/technology/elon-musk-starlink-started-in-more-than-1000-flights-passengers-will-get-free-internet-service-2746067″>एक हजार से ज्यादा विमानों में शुरू हुई Elon Musk की स्टारलिंक सेवा, फ्लाइट में मिलेगा हाईस्&zwj;पीड इंटरनेट!</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Free Fire Max Redeem Codes Today: 25 जुलाई 2024 के मस्त रिडीम कोड्स, मिनटों में मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole