class="post-template-default single single-post postid-3265 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Laptop Market: पिछले 5 सालों में दोगुना हुआ भारत का लैपटॉप मार्केट, जानें इसके कुछ मुख्य कारण​

2663f7c64d0e70a5cff7d187e44908961721372596338208 original 8ufW1v
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Indian Laptop Market:</strong> भारत में पिछले कुछ वर्षों से लैपटॉप का बाजार काफी तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले करीब 5 सालों में लैपटॉप का बाजार लगभग डबल यानी दोगुना हो गया है. लैपटॉप मार्केट में इतनी बढ़ोतरी होने के कई कारण हैं, जिनमें डिजिटलाइजेशन की बढ़ती गति, वर्क फ्रॉम होम और क्लास फ्रॉम होम जैसे कारण शामिल हैं.&nbsp;</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>भारत में दोगुना हुआ लैपटॉप मार्केट</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>कोविड-19 महामारी के बाद पूरी दुनिया में लैपटॉप की मांग काफी तेजी से बढ़ने लगी और खासतौर में भारत में इसका एक बड़ा असर देखने को मिला. लॉकडाउन के कारण 140 करोड़ आबादी वाले भारत देश में करोड़ों लोग घर से काम करने और करोड़ों बच्चे घर से पढ़ाई करने के लिए मजबूर हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऑनलाइन एजुकेशन और ऑनलाइन वर्क के कल्चर में लैपटॉप का होना अनिवार्य हो गया और इस कारण लैपटॉप की बिक्री में उछाल आया. इसका फायदा दुनियाभर की लैपटॉप कंपनियों ने उठाया और उन्होंने अपने-अपने प्रॉडक्शन का विस्तार भी तेजी से करना शुरू कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा भारत में बढ़ती आय स्तर ने भी लैपटॉप की मांग को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. भारत में पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा लोग लैपटॉप को एक आवश्यक वस्तु के रूप में देखते हैं और उन्हें इसका उनके पास होना अनिवार्य लगता है.&nbsp;</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>मार्केट बढ़ने के मुख्य कारण</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>इनके अलावा भारत में लैपटॉप की मांग बढ़ने का एक अन्य महत्वपूर्ण कारण डिजिटलाइजेशन भी है. भारत सरकार डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है. इस कारण भारत में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लैपटॉप की मांग भी बढ़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऊपयुक्त कारणों के अलावा एक और मुख्य और लेटेस्ट कारण एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है. पिछले करीब 2 सालों में एआई टेक्नोलॉजी ने दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी अपनी एक बड़ी छाप छोड़ दी है. अब लोग एआई का इस्तेमाल डेली लाइफ में करने लगे हैं और इसके लिए कुछ लोगों को लैपटॉप की जरूरत भी पड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लैपटॉप निर्माता कंपनियों ने भी लैपटॉप में एआई सपोर्ट देना शुरू कर दिया है, जो भविष्य में लोगों की एक मुख्य जरूरत बन सकता है. एचपी इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता का मानना है कि अगले पांच सालों में लैपटॉप बाजार का आकार दोगुना हो जाएगा. कंपनी को उम्मीद है कि एआई आधारित पीसी इस वृद्धि को गति देंगे. अगले दो से तीन सालों में बिकने वाले लगभग 50 प्रतिशत पीसी में एआई टेक्नोलॉजी शामिल होगी. इससे उत्पादकता, रचनात्मकता, गेमिंग और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में काफी सुधार होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Apple का Vehicle Motion Cues फीचर क्या है? जानिए यह कैसे करता है काम” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-vehicle-motion-cues-feature-gives-relief-from-motion-sickness-know-how-it-will-work-2746454″ target=”_self”>Apple का Vehicle Motion Cues फीचर क्या है? जानिए यह कैसे करता है काम</a></strong></p> टेक्नोलॉजी सरकार ने माना, इस टेलीकॉम कंपनी के लाखों यूजर्स का डेटा हुआ लीक, आप भी तो नहीं बने शिकार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole