class="post-template-default single single-post postid-9425 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Microsoft का चौंकाने वाला फैसला, इस दिन से बंद हो जाएगा Paint 3D ऐप​

6d9bbe503c96d7c7e70164e17050989e17235443355341071 original AJCLAV
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Microsoft:</strong> माइक्रोसॉफ्ट का खास ऐप पेंट 3डी अब कुछ ही दिनों में बंद होने वाला है. अब आप इस ऐप को नहीं डाउनलोड कर पाएंगे. विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट इस साल के अंत तक पेंट 3डी ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है. कंपनी अब से करीब 3 महीनों के अंदर इस ऐप को स्टोर से हमेशा के लिए हटा देगा. जानकारी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से 4 नवंबर, 2024 के बाद से आप पेंट 3डी ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>इन लोगों को मिलती रहेगी सुविधा</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस ऐप को 4 नवंबर 2024 से बंद करने जा रही है. वहीं यह ऐप जिसके पास पहले से है या फिर जो इसे 4 नवंबर 2024 से पहले डाउनलोड करेगा, उसे इसकी सुविधाएं मिलती रहेंगी. वह लोग इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से 4 नवंबर से पहले डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद यह ऐप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>2017 में हुई थी शुरूआत</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>माइक्रोसॉफ्ट ने इस पेंट 3डी ऐप को 2017 में लॉन्च किया था. इसके साथ ही Paint 3D ऐप में कुछ कमाल के फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें यूजर्स को मैजिक सेलेक्ट, 3D डूडल टूल, फ़िल्टर, लाइटिंग ऑप्शन, रियल लाइफ डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल हैं. मैजिक सेलेक्ट टूल यूजर्स को फोटोज से भागों को काटने और फिर उन्हें अपने 3D मॉडल पर चिपकाने की छूट प्रदान करता है. इतना ही नहीं Paint 3D यूजर्स इससे वीडियो को भी इंपोर्ट कर सकते हैं जो एक निश्चित डिजाइन या मॉडल पर बेस्ड होते हैं.</p>
<h2 style=”text-align: justify;”><strong>Classic Windows Paint App की लेना चाहता था जगह</strong></h2>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के पेंट 3डी ऐप को क्लासिक विंडोज पेंट ऐप की जगह लेना था. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और यूजर्स को क्लासिक पेंट ऐप का यूज ही काफी आसान लगने लगा. इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने क्लासिक पेंट ऐप को बंद करने का फैसला बदल दिया. इसके अलावा कंपनी ने 3डी-संगत सॉफ़्टवेयर और होलोलेंस, Paint 3D के साथ Windows Smartphone जैसे डिवाइसों के लिए एक खास इकोसिस्टम का प्रोजेक्ट तैयार किया था. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. ऐसे में कंपनी अब पेंट 3डी ऐप को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”मेड-इन-इंडिया Google Pixel 8 का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जल्द पहुंचेगा स्टोर्स पर, जानें डिटेल्स” href=”https://www.abplive.com/technology/google-pixel-8-smartphone-will-be-manufactured-in-india-google-announces-soon-be-available-in-indian-stores-know-details-2760201″ target=”_self”>मेड-इन-इंडिया Google Pixel 8 का शुरू हुआ प्रोडक्शन, जल्द पहुंचेगा स्टोर्स पर, जानें डिटेल्स</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Apple का लाइफ सेविंग फीचर भारत में होगा लॉन्च! विदेशों में कई लोगों की बचाई है जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole