class="post-template-default single single-post postid-31103 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Motorola-Samsung की नींद उड़ाने आ रहा Infinix का पहला Flip फोन, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत!​

8bd9378baf9204e7d191eafc4883b65e1729042473338208 original LQ5BNd
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”>Infinix का पहला फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन Zero Flip जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन भारतीय बाजारों में 17 अक्टूबर को उतरेगा. इससे पहले चीनी ब्रांड के इस फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है. भारत में लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानकारियां सामने आ गई हैं. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स कंफर्म किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>Infinix Zero Flip स्मार्टफोन कुछ हद तक Motorola Razr 50 और Samsung Galaxy Z Flip 6 की तरह लगता है. हालांकि, इनफिनिक्स का ये फ्लिप फोन अन्य कंपनियों के मुकाबले 30-40 फीसदी कम कीमत पर आ सकता है. इस फोन की कीमत 55.000 रुपये से कम होने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Infinix Zero Flip: संभावित फीचर्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें फीचर्स की तो इस फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इस फोन में 4,720mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 70W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये फोन 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम फीचर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा, इसमें 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Google Gemini AI का मिलेगा फायदा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इनफिनिक्स के इस फोन में Google Gemini AI मिल सकता है. ये फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर काम करेगा. हाल ही में Google ने Gemini AI को बेहतर तरीके से अपग्रेड किया है, जिसके बाद से इसे यूज करना बेहद आसान हो गया है. इसे हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में यूज किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसा होगा कैमरा सेटअप?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इनफिनिक्स के इस फोन में 50MP के दो कैमरे हो सकते हैं. फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा. साथ ही फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”लॉन्च हुआ नया iPad Mini, Apple Intelligence का मिलेगा मजा, फीचर्स से कीमत तक सब जानें” href=”https://www.abplive.com/technology/apple-launched-ipad-mini-new-model-with-apple-intelligence-check-price-features-specs-and-more-2804365″ target=”_self”>लॉन्च हुआ नया iPad Mini, Apple Intelligence का मिलेगा मजा, फीचर्स से कीमत तक सब जानें</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Upcoming Smartphones in 2024: Redmi K80 से Realme GT Neo 7 तक, साल के अंत तक आने वाले हैं ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole