class="post-template-default single single-post postid-26588 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट! सिर्फ 13 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं iPhone 16; जानिए स्कीम​

98f295c41cd9afda986ddb2a0f08b5b01727830604233208 original
Spread the love

<div id=”:3pb” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:3rt” aria-controls=”:3rt” aria-expanded=”false”>
<p><strong>iPhone 16 Discount Offer:</strong> अगर आप भी एप्पल लवर हैं और नए आईफोन 16 को खरीदने का मन कर रहा है तो मुकेश अंबानी के रिलायंस डिजिटल के ऑफर के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. दरअसल, रिलायंस डिजिटल में आपको कम कीमत पर आईफोन 16 मिल जाएगा. इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट और &nbsp;N0-Cost EMI का भी फायदा मिलेगा. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं. <br /><br />आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया गया था. लोग इस फोन को जल्द से जल्द खरीदना चाहते हैं. वैसे तो iPhone 16 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन रिलायंस डिजिटल पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.<br /><br /><strong>iPhone 16 No-Cost EMI ऑप्शन</strong></p>
<p>अगर आपके पास ICICI, SBI, Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं तो आप इसके इस्तेमाल कर पूरे 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. उसके बाद इस फोन की कीमत 74,900 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, यहां No-Cost EMI का ऑप्शन भी मौजूद है. अगर आप नो कॉस्ट ईएमआई करवाते हैं तो आपको 6 महीने तक हर महीने 12,483 रुपये देने होंगे. <br /><br /><strong>iPhone 16 के खास फीचर्स</strong><br />&nbsp;<br />आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Apple A18 चिपसेट दिया गया है. यह फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करता है. इस फोन को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.</p>
<p>इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन को कंपनी ने कुल 5 कलर्स – ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया है. फोन में Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title=”Free Fire Max Redeem Codes Today: 2 अक्टूबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स! मिलेंगे ये खास रिवॉर्ड्स” href=”https://www.abplive.com/technology/free-fire-max-redeem-codes-of-2-october-2024-after-0b46-update-100-percent-active-ffm-codes-in-hindi-2795274″ target=”_self”>Free Fire Max Redeem Codes Today: 2 अक्टूबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड्स! मिलेंगे ये खास रिवॉर्ड्स</a></strong></p>
</div> टेक्नोलॉजी तीन महीने तक Free इंटरनेट, Netflix, Prime का भी सब्सक्रिप्शन, ये देसी कंपनी दे रही Jio, Airtel को टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole