बागपत: पथरी एक ऐसी बीमारी हो गई है, जो काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसे शरीर से बाहर निकालने के लिए लोग अंग्रेजी से लेकर आयुर्वेदिक तक कई तरह की औषधियों का प्रयोग करते हैं. इनसे कई लोगों को फायदा मिलता है और कई को नहीं. आज हम एक ऐसी औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो पथरी के इलाज में काफी प्रभावशाली मानी जाती है. हम बात कर रहे हैं संगेश्वर माही की, जो किसी भी तरह की पथरी को आसानी से शरीर से बाहर निकाल देती है. यह औषधि मछली के सिर में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल यूनानी दवाइयों में किया जाता है. यह पथरी को निकालने के साथ ही गुर्दे को भी मजबूती देती है. हेल्थ &Amp; फिटनेस News in Hindi, हेल्थ &Amp; फिटनेस Latest News, हेल्थ &Amp; फिटनेस News