Gaya News: विदेशी मेहमानों में भी अब अपने पूर्वजों के प्रति मोक्ष की कामना के लिए प्रदान करने का प्रचलन बढ़ा है. हर साल विदेशी तीर्थ यात्री गया जी पहुंचकर अपने पितरों की मोक्ष की कामना के लिए पिंडदान कर रहे हैं. इस बार भी रूस, यूक्रेन, अफ्रीका सहित कई देशों के विदेशी तीर्थयात्री गया पहुंचकर पिंडदान किया. इसकी अनोखी तस्वीरें आगे आप देखिये.