class="post-template-default single single-post postid-7332 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar light-theme">

Poco ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, 50MP Sony डुअल कैमरे के साथ मिलेगा AI फीचर, जानें कीमत​

b2450fc6af9bcd3805a71205a58d2dfb1723028419224208 original yOUbnO
Spread the love

<p style=”text-align: justify;”><strong>Poco F6 5G Deadpool Smartphone Launched:</strong> पोको ने बुधवार को भारत में पोको एफ6 डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. स्मार्टफोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. bयह एक्सक्लूसिव डिवाइस पोको और मार्वल स्टूडियोज ने मिलकर बनाई है. यह 5जी स्मार्टफोन 12 प्लस 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 29,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 4,000 रुपये के बैंक ऑफर भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में नवीनतम प्रौद्योगिकी को मार्वल सुपरहीरोज के आइकॉनिक डिजाइन के साथ मिलाकर बनाया गया है, जो इसे मार्वल प्रशंसकों और स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए एक जरूरी डिवाइस बनाता है. पोको एफ6 डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन एक विशेष स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में नवीनतम और एडवांस फीचर्स हैं. स्मार्टफोन का डिजाइन और थीम मार्वल के प्रसिद्ध पात्रों डेडपूल और वूल्वरिन पर आधारित है, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक स्मार्टफोन बनाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस स्मार्टफोन को बहुत ही सावधानी से डिजाइन किया गया है, जिसमें मार्वल सुपरहीरोज की भावना को दर्शाने वाला एक आकर्षक कस्टम डिजाइन शामिल है. डिवाइस के बाहरी हिस्से में सिग्नेचर रेड, ब्लैक और येलो कलर और कैरेक्टर आर्टवर्क है. मार्वल स्टूडियोज की ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के रिलीज के बाद, यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है ताकि भारत में प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़े. पोको एफ6 डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन अपने आकर्षक डिजाइन और पोको एफ6 के टॉप फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ सबसे अलग है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए एकदम सही है. 50एमपी सोनी ओआईएस प्लस ईआईएस कैमरा और 8एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा के साथ पोको एफ6 अद्भुत लैंडस्केप और ग्रुप फोटोज कैप्चर करने के लिए आदर्श है. इस स्मार्टफोन में यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इमेज एक्सपेंशन, मैजिक इरेज़र प्रो, एआई बोकेह, मैजिक कट-आउट आदि का भी इस्तेमाल कर सकता है. यह स्मार्टफोन यूजर्स को अनेक क्रिएटिव ऑप्शन देता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Bangladesh और पाकिस्तान में कैसा है 5G सर्विस का हाल? जानें भारत से कितनी खराब है स्थिति” href=”https://www.abplive.com/technology/bangladesh-5g-connectivity-comparison-vs-india-and-pakistan-internet-speed-2755651″ target=”_self”>Bangladesh और पाकिस्तान में कैसा है 5G सर्विस का हाल? जानें भारत से कितनी खराब है स्थिति</a></strong></p> टेक्नोलॉजी Google का बड़ा फैसला, 10 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेचने के बाद हमेशा के लिए बंद हुआ ये डिवाइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole